Advertisment

दीपिका की नंदी पूजा के बाद अब रणवीर को लगी हल्दी देखें तस्वीरें

author-image
By Pankaj Namdev
दीपिका की नंदी पूजा के बाद अब रणवीर को लगी हल्दी देखें तस्वीरें
New Update

दीपिका और रणवीर की शादी के दिन नजदीक आते जा रहे है ऐसे में दोनों के घर शादी की रस्मे शुरू हो गयी है. हाल ही में दीपिका पादुकोण के बेंगलुरु वाले घर में नंदी पूजा और गणेश पूजा से शादी के रस्मे शुरू की गयी जिसकी तस्वीरें उनकी डिज़ाइनर ने अपने इंसटाग्राम पर शेयर की थी साथ ही आप देख सकते है दीपिका ऑरेंज कलर के खूबसूरत सूट-सलवार में दिख रही हैं. उन्‍होंने एक बार फिर अपने पसंदीदा डिजाइनर सब्‍यसाची का ही डिजाइनर ड्रेस पहना है. दीपिका ने कानों में बड़े-बड़े झुमके पहन रखे हैं. साथ ही उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा 'एक नई शुरुआत, दीपिका पादुकोण.' वहीं दूसरे फोटो पर उन्‍होंने लिखा, 'तुम्‍हें ढ़ेर सारा प्‍यार. तुम्‍हारे लिए बहुत-बहुत खुश हूं. इस सब के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. आपकी झोली में इस दुनिया की सारी खुशियां आ जाएं.'

रणवीर की हुई हल्दी

अब हाल ही में सोशल मीडिया पर रणवीर की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आई हैं. इनमें रणवीर के गालों पर हल्दी लगी दिख रही है. सफेद कुर्ते में 'बाजीराव' अपने परिजनों के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया में जारी तस्वीर में रणवीर सिंह अपनी किसी प्रियजन के साथ सेल्फी क्लिक कराते दिख रहे हैं. इस शुभ अवसर पर रणवीर का घर फूलों के बंदनवार से सजा हुआ है. यह एक्टर माथे पर टीका लगाए दिख रहा है. साथ ही उनके गालों पर हल्दी भी देखी जा सकती है. साथ ही उनके घर वाले भी काफी खुश दिखाई दिए और उन्हें आशीर्वाद देते दिखे

शादी में आने के लिए खास हिदायतें

आपको बता दें की दीपिका और रणवीर सिंह की शादी 14 और 15 नवंबर को होने जा रही है. इस शादी का ऐलान दोनों ही सितारों ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया के जरिए किया. यह दोनों पिछले 6 साल से रिश्‍ते में हैं. खबर है कि यह रोमांटिक कपल इटली में सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेगा. हालांकि, वेडिंग कार्ड में वेन्यू के बारे में नहीं बताया गया है. वहीँ इनकी शादी सी जुड़ी कईं खबरे भी सामने आई है की जैसे इनकी शादी में बॉलीवुड से कुछ लोग ही शामिल होंगे साथ ही दीपिका रावीर की शादी में किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी

#ranveer singh #Deepika Padukone #Wedding Bells #Haldi ceremony #Nandi Puja
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe