धर्मग्रंथ बेअदबी मामले में आज पंजाब में जांच कर रही विशेष टास्क फोर्स (SIT) ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से चंडीगढ़ में पूछताछ की। खबरों के मुताबिक, ये पूछताछ करीब दो घंटे तक चली, जिसमें SIT ने अक्षय से 42 सवाल पूछे। अक्षय से राम रहीम और सुखबीर बादल संग बैठक से लेकर सिखों के धर्मग्रंथ के अपमान समेत कई सारे सवाल पूछे गए। हालांकि अक्षय ने SIT के सामने खुद पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया।
अक्षय पर लगे संगीन आरोप
आपको बता दें, कोटकपुरा थाने में दर्ज मामले के संबंध में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर बादल और अक्षय कुमार को समन जारी किए गए थे। इस मामले में अक्षय कुमार पर जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट में संगीन आरोप लगे थे। आरोपों के मुताबिक, अक्षय ने 20 सितंबर 2015 को अपने फ्लैट पर तत्कालीन डेप्युटी सीएम सुखबीर सिंह बादल और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बीच बैठक करवाई थी। इसी मीटिंग के दौरान ही डेरा प्रमुख की फिल्म को पंजाब में रिलीज करने पर मुहर लगी थी।
अक्षय ने सभी आरोपों से किया इनकार
SIT ने दो घंटे की पूछताछ में अक्षय से कई सवाल पूछे। SIT ने अक्षय से राम रहीम और सुखबीर बादल के बीच बैठक को लेकर सवाल पूछे। अक्षय ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा, कि उनका नाम बेवजह इस मामले में घसीटा जा रहा है। अक्षय ने SIT के सामने कहा, 'मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मुझे पता नहीं मेरा नाम क्यों घसीटा जा रहा है। मैंने सिखों के धर्मग्रंथ का अपमान नहीं किया है।'
अक्षय को चंडीगढ़ में पेश होने का विकल्प
SIT ने अक्षय को बुधवार को अमृतसर की बजाय चंडीगढ़ में पेश होने का विकल्प दिया था। पंजाब पुलिस SIT ने इससे पूर्व अक्षय को 21 नवंबर को अमृतसर सर्किट हाउस में बुलाया था। SIT के सदस्य और पुलिस महानिरीक्षक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया,‘हमने उन्हें (अक्षय कुमार) यहां (चंडीगढ़) में पेश होने की छूट दी है।’
पंजाब के बाहर अक्षय से नहीं मिला- सुखबीर
गौरतलब है कि गुरमीत इस समय बलात्कार के दो मामलों में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है। SIT ने अक्षय के साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी बुलाया था। SIT प्रकाश सिंह बादल और उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल से चंडीगढ़ में पहले ही पूछताछ कर चुकी है। सुखबीर ने सोमवार को SIT सदस्यों को बताया था कि वह पंजाब के बाहर कभी भी अक्षय से नहीं मिले हैं।