जी हाँ अक्षय अब एक और आइकॉनिक भूमिका निभाने जा रहे हैं वो भी हमारे देश भारत के पीएम नरेंदर मोदी' की। 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'पैडमैन' जैसी सामाजिक मुददों पर बनने वाली अक्षय की कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनसे गुरुदत्त और वी शांताराम जुड़े हुए हैं। वहीँ काफी सालों से अक्षय अपनी ऐसी ही फिल्मों से देश और समाज को अवेयर करने का काम भी कर रहे हैं।
अक्षय ने पीएम मोदी की तरह नेशनल स्टार तक का सफर तय करने के लिए काफी मेहनत की है। जिसके बाद पीएम मोदी पर बनने वाली फिल्म के लिए काफी हद तक संभावना थी की अक्षय का नाम ही पीएम के रोल के लिए फाइनल किया जाएगा। लेकिन अब ये कन्फर्म हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म के लिए अक्षय कुमार का नाम फाइनल कर लिया गया है। अक्षय से पहले ऐसी खबरें थी कि परेश रावल या अनुपम खेर में से कोई पीएम मोदी का किरदार निभा सकता है। यहां तक कि विक्टर बनर्जी का नाम भी पीएम के रोल के लिए सामने आया था लेकिन अब इन सब बातों को काटते हुए अक्षय का नाम सामने आया है। जिस तरह से लोगों के मन में अक्षय कुमार की छवि और पहुंच है वो पीएम मोदी की कहानी को दर्शाने के लिए एकदम परफेक्ट है। जिसके बाद कई लोगों ने इसे सही चयन बताया है। जिसमे बीजेपी नेता और एक्टर शत्रुघन सिन्हा का कहना है, 'अक्षय कुमार भारत के मिस्टर क्लीन हैं। उनकी छवि भारत के नए चमकते सितारे से मेल खाती है।' वहीं सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है, 'मैं अक्षय के अलावा किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकता जो प्रधानमंत्री का किरदार निभा सके। उनकी छवि एकदम साफ है। साथ ही उनके काम करने का ढंग भी देखते बनता है। वैसे अक्षय इन तारीफों के हक़दार हैं और अब देखना ये होगा कि अक्षय का ये पीएम मोदी वाला अवतार लोगों को कितना पसंद आता है।