बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जूहू स्थित बंगले प्रतीक्षा की दीवार पर जल्द ही बुल्डोज़र चल सकता है। दरअसल, मुंबई महानगर पालिका अमिताभ के बंगले की कंपाउंड वॉल को तोड़ने वाला है। जिसके बाद यहां बनी सड़क को और चौड़ा किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, इस सड़क की चौड़ाई केवल 45 फीट है जिससे रास्ते से आने जाने लोगों और गाड़ियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
खबरों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के बंगले की दीवार तोड़कर संत ज्ञानेशवर मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। ये रोड चंदन सिनेमा को लिंक रोड से जोड़ती है। इस सड़क की चौड़ाई 45 फीट से बढ़ाकर 60 फीट किया जाएगा। अमिताभ के अलावा उनके पड़ोसी केवी सत्यमूर्ति के बंगले के एरिया को भी बीएमसी ने सड़क में शामिल करने का फैसला किया है। उनके घर की दीवार तोड़ दी गई है।
सत्यमूर्ति ने बीएमसी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक अमिताभ के घर की दीवार नहीं तोड़ी गई है। मेरी दीवार तोड़कर वो अमिताभ से अपनी बात मनवाना चाहते हैं। हालांकि सड़क को और चौड़ा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सड़क की चौड़ाई परले से ही 60 फीट है।
दूसरी तरफ बीएमसी के एक अधिकारी का कहना है कि उन्होंने अमिताभ के घर के बाहर 7 से 8 फीट की जमीन हथिया ली है औक जल्द ही उस पर काम शुरु हो जाएगा। हमने अमिताभ को इसकी जानकारी दी थी लेकिन उन्होंने उसपर कुछ जवाब नहीं दिया।