Advertisment

अपने अगले प्रोजेक्ट के सेट पर घुटने की तकलीफ से परेशान हुए अंगद बेदी

author-image
By Mayapuri Desk
अपने अगले प्रोजेक्ट के सेट पर घुटने की तकलीफ से परेशान हुए अंगद बेदी
New Update

एक एक्टर के करियर में अपने किरदार को इतना महत्व देना कि वह खुद को खतरे में भी डालने के लिए तैयार हो जाए, यह काफी दुर्लभ होता है। दिलचस्प रूप से अंगद बेदी को अपने इस चुंबकीय किरदार ने इतना आकर्षित किया है कि 2020 की शुरुआत में ही वे सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार हैं। वर्तमान में यह अभिनेता एएलटी बालाजी के मुमभाई की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वे भास्कर शेट्टी नामक कॉप का किरदार निभा रहे हैं। शुक्रवार को साउथ बॉम्बे के माझगांव डॉक्स में शूटिंग करते हुए एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान एक्टर ने अपने घुटने को चोट पहुंचा लिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने हमें बताया, यह एक पीछा करने वाला दृश्य था जिसमें उन्हें खुद से छलांग लगानी थी। इस सीन को करते हुए उनसे स्टेप को समझने में गलती हुई औऱ वे अपने घुटने पर गलत तरीके से दबाव डालते हुए सीधे नीचे आ गए। इस घटना के बाद प्रोडक्शन टीम को सेट पर ही डॉक्टर को बुलाना पड़ा औऱ इस कारण इस सीन को कुछ क्षण के लिए रोकना पड़ा। वहां सूजन थी, फलस्वरूप उन्हें आइस पैक दिया गया। हालांकि इस घटना के बाद यह तय नहीं किया जा सका था कि अब आज के शेड्यूल का क्या होगा, लेकिन अंगद ने शूटिंग करने का फैसला किया। चूंकि, डॉक पर शूटिंग की अनुमति कुछ दिनों के ही लिए दी जाती है और एक दिन की भी देरी होने से शेड्यूल पूरी तरह से बिगड़ सकता है। इसके बाद उन्होंने अपनी सारी ऊर्जा झोंक दी और शूटिंग पर चले गए, जहां उन्होंने अगले ही प्रयास में परफेक्ट शॉट दिया।

जब हम अंगद के पास पहुंचे, तो उन्होंने कहा, “मैं अच्छी तरह से स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं औऱ मुझे चिकित्सकीय मदद की जरूरत है। मैं खेल पृष्ठभूमि से रहां हूं औऱ इस कारण मुझे पता है कि इस स्थिति से कैसे बाहर निकलना है औऱ कैसे मौके पर ही चोटों को अस्थायी रूप से ठीक करना है। मैं जानता था कि यह सीन और इस लोकेशन पर शूटिंग कितना महत्वपूर्ण था, इसलिए हमने शूटिंग को आगे बढ़ाने का फैसला किया।”

और  पढ़े:

‘लव आज कल’ का ट्रेलर रिलीज, कार्तिक के साथ इंटीमेट हुई सारा

#bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Angad Bedi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe