अनुष्का शर्मा और इम्तियाज अली इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को प्रमोट करने में लगे हैं और दूसरी तरफ कंगना का नेपोटिज्म का मुद्दा भी गर्माया हुआ है। ऐसे में मीडिया का इस फिल्म के तीनों खास सेलेब्स से भी नेपोटिज़म पर सवाल करना बनता था क्योंकि ये लोग भी बॉलीवुड से बाहर के हैं। ऐसे में इन्होने कितना इस बुराई का सामना किया ये सुनने वाली बात होगी। लेकिन बहाव से अलग इनका जवाब तो बिल्कुल उलट था। जी हाँ हाल ही में अपनी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची अनुष्का से जब बॉलीवुड में 'नेपोटिज्म' को लेकर सवाल किया गया तो अनुष्का ने कहा, 'यहां सभी का अनुभव अलग है, और हमे उसका सम्मान करना चाहिए। मुझे व्यक्तिगत रूप से यश राज बैनर ने लॉन्च किया था, और उन्होंने मेरे टेलेन्ट के आधार पर मुझे चुना। यहां नेपोटिज्म जैसा कुछ भी नहीं था। लेकिन सभी के अनुभव अलग हैं, और हमे उनके विचार को सम्मान देना चाहिए। वहीँ 'जब हैरी मेट सेजल' के डायरेक्टर इम्तियाज अली से जब इस पर बात की गई तो उन्होंने कहा 'हम तीनों (इम्तियाज अली, अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान) के लिए 'नेपोटिज्म' जैसा कुछ नहीं है, क्योंकि हम तीनों ही बॉलीवुड से बाहर के हैं और अगर यहां ऐसा कुछ होता तो हम यहां नहीं होते। यानि ये तीनों बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा लकी लोग हैं।
इम्तियाज अली और अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में नेपोटिज़्म की बात से किया इंकार
New Update