Advertisment

रिलीज़ हुआ फिल्म 'अर्जुन पटियाला' नया गाना 'सिप सिप' गाने में फुल मस्ती करते नजर आये दिलजीत, कृति और सनी

author-image
By Pankaj Namdev
रिलीज़ हुआ फिल्म 'अर्जुन पटियाला' नया गाना 'सिप सिप' गाने में फुल मस्ती करते नजर आये दिलजीत, कृति और सनी
New Update

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है इस फिल्म का ट्रेलर और 3 गाने पहले ही रिलीज़ हो चुके है. हाल ही में फिल्म का नया गाना 'सिप सिप' रिलीज़ हो गया। जो एक कॉमेडी सॉन्ग है जो शराब के प्रेमियों के लिए बना है. इस 'सिप सिप' सॉन्ग को अपनी आवाज दी है गुरु भुल्लर और आकाश डी ने। म्यूज़िक और लिरिक्स भी आकाश डी के हैं।

इस गाने में दिलजीत के अलावा कृति की मस्ती है और सनी लियोनी की क्यूटनेस भी हैं। दिलजीत इस गाने में अपने कॉमिडी वाले अंदाज़ में हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक पुलिस ऑफिसर की कॉमिडी फिल्म है जिसका निर्देशन कर रहे हैं रोहित जुगराज। इस फिल्म में दिलजीत एक पुलिस ऑफिस का किरदार निभा रहे है वहीँ वरुण शर्मा फिल्म में दिलजीत के असिस्टेंट बने है और कृति सेनन फिल्म जर्नलिस्ट के किरदार में है. फिल्म अर्जुन पटियाला 26 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है.

#Kriti Senon #Sunny Leone #Diljit Dosanjh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe