यूपी-बिहार में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। महीनों भर पहले से ही इस दिन के लिए तैयारियां शुरू हो जाती हैं। त्योहार की इस तैयारी में रंग जमाते हैं गाने और वो भी भोजपुरी इंडस्ट्री के 'सलमान' खेसारी लाल यादव के।
जी हां इनके गाने यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं और होली सॉन्ग की बात हो तो कहने ही क्या। अभी होली को पूरा एक महीना बाकी है और अभी से खेसारी के होली वाले गाने यूट्यूब पर छाए हुए हैं।
'भतार आईहें होली के बाद' नाम का गाना इस वक्त यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है। आंकड़ों की मानें तो इसे अबतक दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। प्यारे लाल कवि के लिखे इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है।
वैसे खेसारी का रिकॉर्ड देखा जाए तो वह अपने ज्यादातर गाने खुद ही गाते हैं। वीडियो की बात करें तो इसमें खेसारी के साथ तनुश्री चटर्जी नजर आ रही हैं। इसके अलावा ये वीडियो होली के रंगों में रंगा है।
इस गाने को साल 2018 में रिलीज किया गया था। पिछले एक साल में ये गाना काफी पॉपुलर हुआ है और एक बार फिर यूट्यूब पर इसकी धूम मची हुई है।