टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस शुरू होने में अब एक ही हफ्ते बाकी हैं । बिग बॉस सीजन 12 अगले हफ्ते 16 सितंबर को शुरू होने जा रहा है । इस सीजन में शामिल होने वाले कुछ कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गए हैं । कुछ दिन पहले बिग बॉस की लॉन्चिंग के दौरान भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शो में जाने की खबरें आईं थीं । इसके अलावा तनुश्री दत्ता, उनकी बहन इशिता दत्ता, पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत, करणवीर बोहरा, स्कारलेट रोज, गुरमीत चौधरी, देबिना बैनर्जी, माहिका शर्मा, पोर्न स्टार डैनी डी और दीपिका कक्कड़ जैसे बड़े नाम सामने आए हैं ।
इतना ही नहीं इन सितारों की फीस भी सामने आ चुकी हैं । खबर है कि माहिका शर्मा और डैनी डी की जोड़ी एक हफ्ते के लिए 95 लाख रुपए चार्ज करेगी । वहीं दीपिका कक्कड़ ने एक हफ्ते के लिए 15 लाख रुपए की डिमांड की है । इतना ही नहीं, भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया हर हफ्ते 50 लाख रुपए घर ले जाएंगे । जब कंटेस्टेंट इतनी ज्यादा फीस ले रहे हैं तो सलमान खान की फीस तो आसमान छू रही होगी । आपको बता दें, ये शो 13 हफ्तों तक चलेगा । सलमान हर शनिवार और रविवार को कंटेस्टेंट से मिलेंगे ।
बताया जा रहा है कि सलमान 'बिग बॉस' के इस पूरे सीजन के लिए करीब 364 करोड़ रुपए फीस लेने वाले हैं। 'बिग बॉस' की बढ़ती टीआरपी रेटिंग के साथ हर साल सलमान की फीस भी बढ़ रही है। इस साल सलमान ने प्रत्येक एपिसोड 19 करोड़ रुपए की मांग की थी । लेकिन चैनल ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार नहीं हुआ । ऐसे में काफी दिन तक चली बातचीत के बाद सलमान 14 करोड़ प्रति एपिसोड के लिए तैयार हो गए हैं। सलमान 9वीं बार इस कंट्रोवर्शियल रियलटी शो को होस्ट करेंगे।
कहा जा रहा है कि शो का बजट इतना ज्यादा नहीं जितना सोचा जा रहा था। इसलिए न सिर्फ होस्ट बल्कि कंटेस्टेंट को भी पैसा कम मिलेगा। शो लॉन्च के दौरान जब सलमान से उनकी फीस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सवाल को टाल दिया था। बिग बॉस-12' में इस बार 21 कंटेस्टेंट होंगे। जिसमें 3 कॉमनर और 3 सेलिब्रेटी जोड़ियां होगीं, वहीं 9 कंटेस्टेंट अकेले इसमें पार्टिसिपेट करेंगे। कॉमनर के तौर पर शो में उदित कपूर और सोमा मंगनानी का नाम भी सामने आ रहा है। उदित एक फिटनेस मॉडल और मैकेनिकल इंजीनियर हैं।