क्रिकेट फैन्स के लिए इससे बड़ी ख़ुशख़बरी क्या हो सकती है कि जिन दादा (सौरव गाँगुली) को वह सालों से क्रिकेट के मैदान में देखते आ रहे थे, वह अब बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं. जी हाँ, महेंद्र सिंह धोनी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद अब बंगाल टाइगर सौरव गांगुली पर भी बायोपिक बनने वाली है. निर्माता निर्देशक लव रंजन और अंकुर गर्ग ने यह जानकारी दी है. हालाँकि कौन सौरव गांगुली का रोल पोट्रे करेगा यह अभी तक सस्पेंस है.
कास्ट और क्रू से जुड़ी बाकी जानकारी जल्द ही आपतक पहुंचेगी.
?s=20
लेकिन इतना तो तय है कि धोनी और सचिन की तरह ही दादा सौरव गांगुली की फिल्म अगर ठीक तरह से बन गयी तो बॉक्स ऑफिस पर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.
ट्रेड पंडितों की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 175 करोड़ से भी अधिक थी. वहीँ सचिन तेंदुलकर ने कमर्शियल फिल्म न बनाकर डाक्यूमेंट्री रिलीज़ की थी और इस डाक्यूमेंट्री की कमाई भी 70 करोड़ से अधिक थी.
ऐसे में यह कहना अतिश्योक्ति तो नहीं कहलायेगा कि सबसे प्रिय कप्तान सौरव गांगुली उर्फ़ दादा की बायोपिक भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी