दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की स्ट्रॉन्ग ऐक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। हालांकि, वह कितनी इमोशनल इंसान हैं इस बात से भी सभी वाकिफ हैं। उनकी यही क्वालिटी उन्हें अपनी फिल्मों के किरदार के इमोशन्स से जुड़ने और फिर उसे पर्दे पर शानदार तरीके से पेश करने में मदद करती है। दीपिका की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' में भी उनकी यह क्वालिटी यकीनन दर्शकों को फिर से देखने को मिलगी।
फिल्म 'छपाक' की की कहानी रियल लाइफ ऐसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। मेघना गुलजार ने हाल ही में फिल्म के नरेशन और दीपिका पादुकोण से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए जब दीपिका उनसे कहानी सुन रही थीं तो किरदार के नरेशन को सुन उनके और ऐक्ट्रेस की आंखों से आंसू बहने लगे।
दीपिका को लक्ष्मी और उसकी कहानी ने काफी प्रभावित किया। मेघना ने बताया कि दोनों ने बाद में खुद को संभाला और फिर नरेशन जारी रखा। दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी के बारे में बात करते हुए मेघना ने दोनों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दोनों ही इमोशनल इंसान हैं। विक्रांत के साथ वह इमोशन्स को देख व सुन सकती हैं वहीं दीपिका के मामले में वह इमोशन्स को फील कर सकती हैं।