क्या आप जानते हैं कि इस वक्त देश का सबसे बड़ा सेलिब्रिटी ब्रांड कौन सा है? ये सावल आते ही आपके मन में सबसे पहले शाहरुख खान, सलमान खान या आमिर खान का ही नाम आता होगा, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि इन तीनों में से कोई देश का सबसे बड़ा सेलिब्रिटी ब्रांड हो सकता है, तो आप बिलकुल गलत सोच रहे हैं, क्योंकि इस वक्त भारत की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी ब्रांड हैं बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण। वहीं, इस मामले में अगर कोई उनकी बराबरी कर सकता है तो वो हैं इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली।
बता दें कि सेलिब्रिटी ब्रांड्स की ब्रांड वैल्यू पर नजर रखने वाली मशहूर कंपनी डफ और फेल्पस ने अपने ताजा आंकड़ों जारी किए हैं। जिसके मुताबिक, दीपिका पादुकोण की ब्रांड वैल्यू 10 करोड़ डॉलर यानी 700 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच चुकी है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स की फोर्ब्स की लिस्ट में भी दीपिका की कमाई पिछले साल 113 करोड़ रुपए बताई गई। ब्रांड वैल्यू के लिहाज से दीपिका ने क्रिकेटर एमएस धोनी, अभिनेता आमिर खान और खुद अपने पति रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है।
ज्यादा जानकारी से पता चला कि दीपिका ने बीते साल 21 अलग-अलग उत्पादों के ब्रांड अंबेसडर के तौर पर काम किया। इतने प्रोडक्ट्स का एंडोर्समेंट करने वाला दूसरा कोई फिल्म स्टार नहीं हैं। वहीं, खेल में भी सिर्फ विराट कोहली उनके करीब पहुंचते हैं।
आपको बता दें कि बढ़ती ब्रांड वैल्यू के साथ साथ दीपिका ने अब स्टार्ट अप्स में भी इन्वेस्ट करना शुरू किया है। फर्नीचर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में निवेश करने के बाद दीपिका अब मशहूर फ्रेंच कंपनी डैनो के दही कारोबार में भी इन्वेस्ट कर रही हैं। दीपिका की कंपनी के मुताबिक, दीपिका जिन स्टार्ट अप में भी इन्वेस्ट कर रही हैं, उनमें उनका पैसा लंबे समय के लिए लगाया जा रहा है।