Advertisment

दीवाली मेरे लिए खुशियों का त्योहार है लेकिन इस बार दिवाली नही मनाऊंगा- रणबीर कपूर

author-image
By Mayapuri Desk
दीवाली मेरे लिए खुशियों का त्योहार है लेकिन इस बार दिवाली नही मनाऊंगा- रणबीर कपूर
New Update

रणबीर कपूर:--- इस वर्ष दीपावली नहीं मनाएंगे रणबीर कपूर, क्योंकि हाल ही में उनकी दादी जी, श्रीमती कृष्णा राज कपूर का निधन हुआ है। दीपावली त्यौहार के बारे में पूछने पर वे बोले,  'दीपावली त्यौहार मेरे लिए खुशियों का त्यौहार है सेलिब्रेशंस का त्यौहार है, परिवार के साथ पूजा पर बैठने का त्योहार है और गिफ्ट लेने देने का त्यौहार है। मेरी पहली फिल्म 'सांवरिया' भी दीपावली के मौके पर ही रिलीज हुई थी और 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म भी।  जब कोई फिल्म दीपावली पर रिलीज होती है तो हमें बड़ा आनंद आता है लेकिन खुद हम फिल्म के प्रमोशन में इतने व्यस्त रहते हैं कि दीपावली उत्सव की तैयारी नहीं कर पाते और काम में पूरी तरह व्यस्त रहते हैं , फिर भी मजा तो आता है। स्टार बनने के बाद भी मेरी दीपावली सेलिब्रेशंस में ज्यादा फर्क नहीं आया। फर्क सिर्फ इतना है कि अब ढेर सारे दीपावली विशेश का जवाब देना होता है। बाकी सब सेम टू सेम है। वही फैमिली के साथ पूजा पर बैठना, वहीं दोस्तों रिश्तेदारों के पार्टी में शामिल होना। बचपन में मैंने एक रॉकेट को एक डब्बे में उल्टा डालकर जला दिया था और जब वो उड़ा तो मेरे चेहरे से एक इंच की दूरी से गुजर गया। मैं सन्न रह गया था। सच बात है, पटाखे खतरनाक होते हैं। आज नॉइस पॉल्यूशन और एयर पॉल्यूशन के चलते हमें पटाखों से बाज़ आ जाना चाहिए। आजकल सभी लोग इस बारे में जागरूक हो गएँ हैं। पहले जहाँ दीपावली के तीनों दिन, हर दो मिनट में जोरदार पटाखे चलने की आवाज़ें आती थी अब वो बहुत कम हो गयी है। और भी खूबसूरत तरीके हैं दीपावली मनाने के लिए, दोस्तों से मिलिए, गाना गाइए, नाचिये, खाइए खिलाइए और खूब गपशप कीजिए। मैं कभी-कभार कार्ड खेल लेता हूं लेकिन माहिर खिलाड़ियों से मैं हमेशा सौ कदम दूर रहता हूं।

#bollywood #Ranbir Kapoor #diwali
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe