Advertisment

तमिल फिल्म अन्नपूर्णी को लेकर नयनतारा समेत पूरी टीम पर दर्ज हुई FIR

तमिल फिल्म अन्नपूर्णी को लेकर नयनतारा समेत पूरी टीम पर दर्ज हुई FIR
New Update

नयनतारा (Nayanthara) साउथ की सबसे व्यस्त एक्ट्रेस में से एक हैं. जवान के बाद वह तमिल फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं नयनतारा के खिलाफ जबलपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?

फिल्म में की गई कई अनुचित टिप्पणियां

दरअसल, हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी ने बताया कि फिल्म 'अन्नपूर्णी' में कई ऐसे सीन्स हैं, जो हिंदू धर्म के पूजनीय मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का अपमान करते हैं. फिल्म में भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. जेसवानी के मुताबिक फिल्म में लव जिहाद दिखाया गया है. 

धार्मिक भावनाओं के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

फिल्म के कलाकारों द्वारा यह भी दिखाया गया है कि भगवान राम अपने वनवास के दौरान जानवरों को मारकर मांस खाते थे. हिंदू सेवा परिषद ने फिल्म 'अन्नपूर्णी' को हिंदू विरोधी बताते हुए मंगलवार, 9 जनवरी 2024 को जबलपुर के ओमती थाने में निर्माता-निर्देशक के साथ-साथ स्टार कास्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने नीलेश कृष्णा (निर्देशक), नयनतारा (कलाकार), जतिन सेठी (निर्माता), आर रवींद्रन (निर्माता), पुनित गोइका (निर्माता), सारिक पटेल और मोनिका शेरगिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

?si=ZjAMDv_N9OXD1BL7

फिल्म के आखिरी सीन में बिरयानी बनाने से पहले मंदिर के पुजारी की बेटी हिजाब पहनती है और नमाज पढ़ती है. वहीं फिल्म के एक सीन में एक्टर के दोस्त फरहान एक्ट्रेस का ब्रेनवॉश करके उसका मांस कटवा देते हैं, क्योंकि उनका कहना है कि भगवान श्री राम और माता सीता ने भी मांस खाया था. फिल्म के एक सीन में एक्ट्रेस मंदिर नहीं बल्कि फरहान के घर रमजान इफ्तार के लिए जाती हैं. फिल्म में लड़की के पिता संध्या आरती कर रहे हैं और दादी माला जप रही हैं, लेकिन बेटी के मांस खाने और उसे खिलाने के सीन्स आपस में जुड़े हुए हैं. एक सीन में एक्ट्रेस के पिता एक मंदिर के मुख्य पुजारी हैं. वह सात पीढ़ियों से भगवान विष्णु को प्रसाद चढ़ाते आ रहे हैं, लेकिन उनकी बेटी को मुर्गे का मांस बनाते हुए दिखाया गया है. फिल्म में एक हिंदू पुजारी की बेटी को एक मुस्लिम लड़के से प्यार हो जाता है, जिसे रमज़ान इफ्तार के लिए जाते दिखाया गया है. फिल्म में एक हिंदू लड़की को नमाज पढ़ने के लिए उकसाया जा रहा है. वहीं इन्ही सीन्स के लिए फिल्म मेकर्स के साथ कलाकारों पर एफआईआर दर्ज की गई हैं. 

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe