ब्राण्ड्झस्टॉर्म इंडिया मार्केटिंग की ओर से बॉलिवूड आदाकारा किआरा अडवानी की उनके जिओर्डानो हैन्डबैंग्ज के लिए भारत में ब्रान्ड एम्बेसेडर के रूप में नियुक्ती करनें की घोषणा की. एक आकर्षक फैशन दिवा के रूप में मशहूर किआरा अब ब्रान्ड के प्रिंट, आऊटडोअर, डिजिटल और इन स्टोअर प्रसार में शामिल होगी. कंपनी ने इस मुहिम के माध्यम से युवा तथा नवयुवक ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित किया है.
इस समय बोलतें हुए ब्रान्ड्झस्टॉर्म इंडिया मार्केटिंग प्रा. लिमिटेड के व्यवस्थापकीय संचालक उज्वल सराफ नें कहा “ भारतीय मनोरंजन क्षेत्र का सबसे मशहूर चेहेरा रहीं किआरा अडवानी का स्वागत करतें हुए मुझे खुशी हो रहीं है. एक बहुआयामी बॉलिवूड कलाकार होनें के साथ ही वें अपनें फैशन सेन्स और स्टाईल के लिए युवाओं में मशहूर है. जिओर्डानो युवाओं के उत्साह का सुयोग्य प्रतीक है.”
“जिओर्डानो हैंडबैग्ज का कलेक्शन काफी आकर्षक, स्टाईलिश, सुयोग्य और काफी उपयुक्त है इटली से प्रोत्साहन लेकर बनाई गई यह हॅन्डबैग्ज हर एक लडकी की आकांक्षाओं को पूर्ण करती है. मुझे भी वैयक्तिक रूप से हैन्डबैग्ज का प्रयोग करना अच्छा लगता है ओर उनका रंग भी कपडों के रंग के अनुसार सुयोग्य है. अगर आप प्लेन कपडें भी पहनतें है तो भी वें आप पर जचेंगी. जिओर्डानो हैन्डबैग्ज काफी आकर्षक और ट्रेन्डी डिजाईन मे उपलब्ध होनें के कारण मेरी वैयक्तिक स्टाईल के लिए भी सुयोग्य है. भारत में इस ब्रान्ड का प्रसार करनें के लिए मैं उत्सुक हूं.” किआरा अडवानी के शब्द.
जिआर्डानो बैग्ज अब उसकी स्टाईल और व्यक्तीमत्व का द्योतक बनेंगे तथा इस में वाजीब दाम, टिकाऊ और सभी प्रसंगों के लिए सुयोग्य मिश्रण इस में किया गया है. ‘दि फॉल २०१९’ कलेक्शन में आकर्षक शॉपिंग टोट, स्टाईलिश सॅशे, होबोज और डफल का मिश्रण था. यह कलेक्शन अनोखा होनें के साथ ही पिछलें मौसम की तुलना में अनोखी पध्दती से बनायी गई बैग्ज का समावेश है. रंग और प्रिंट्स भी काफी सुंदर होनें के बावजूद अच्छी कार्यक्षमता उपलब्ध है.
ब्रान्डझस्टॉर्म इंडिया मार्केटिंग ने हालही में जिओर्डानो इंटरनैशनल लिमिटेड के साथ दीर्घकालीन गठजोड करतें हुए कपडें, जुतें और एक्सेसरीज का समावेश है. इस लाईसेंस के प्राप्त होनें के बाद ब्रान्ड्जस्टॉर्म इंडिया के पास अब जिओर्डानो के उत्पादनों का निर्माण, वितरण और रिटेल बिक्री करनें के अधिकार प्राप्त हुए है. जिओर्डानो यह विश्व का विख्यात कपडों का रिटेलर ब्रान्ड है जिनके विश्व के ३०विभागों में २४०० बुटिक्स कार्यरत है.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>