लंबे समय बाद फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से कमबैक करने के बाद से करीना कपूर खान सुर्खियों में छाईं रहती हैं। तब से अब तक करीना कपूर ने धर्मा प्रोडक्शन की दो और फिल्में 'गुड न्यूज' और 'तख्त' साइन की हैं। करन जौहर ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म तख्त के लिए अनाउंसमेंट किया है। इस फिल्म के लिए उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स जैसे रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, विकी कौशल और जान्ह्वी कपूर को साइन किया है। इतना ही नहीं, तख्त की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस को भी इस फिल्म का बैसब्री से इंतजार है, क्योंकि ऐसा पहली बार है जब करन जौहर को पीरिएड ड्रामा फिल्म बनाने जा रहे हैं।
अगर फिल्म तख्त की बात करें तो इस फिल्म में करीना कपूर खान औरंगजेब की बहन यानि मुगल साम्राज्य की प्रथम महिला जहांनारा बेगम का किरदार निभाएंगी। खबरों के मुताबिक, फिल्म की कहानी शाहजहां के बेटे औरंगजेब और उसके बड़े भाई दारा शिकोह के बीच हुए युद्ध पर आधारित होगी। फिल्म में विकी कौशल औरंगजेब की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं रणवीर सिंह बड़े भाई दारा शिकोह का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
इस फिल्म में पहली बार करीना कपूर खान, रणवीर सिंह के साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। रणवीर सिंह के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने को लेकर करीना कपूर ने कहा कि, आखिरकार वो समय आ ही गया जब वो पहली बार रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। करीना ने रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक बेहतरीन और शानदार ऐक्टर हैं और उनके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। करीना ने कहा कि रणवीर के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
वहीं, अगर करण जौहर की बात की जाए तो अपने बेस्ट फ्रेंड करन जौहर के साथ काम करने को लेकर करीना ने कहा कि वो पहले भी धर्मा प्रोडक्शन के साथ कई फिल्में कर चुकीं हैं। लेकिन उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि लंबे समय बाद एक बार फिर से करन जौहर उन्हें डायरेक्ट कर रहे हैं। करीना ने कहा, करन के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। करन की तारीफ करते हुए करीना ने कहा कि उनके साथ काम करने में वह बहुत सहज महसूस करती हैं और करन उनके लिए क्लोज फ्रेंड और भाई जैसे हैं। करन से वह बहुत प्यार और उनपर बहुत भरोसा करती हैं। करीना ने कहा, कि धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करना उनके लिए बिलकुल घर जैसा ही है।
आपको बता दें, कि फिल्म 'तख्त' मुगल युग पर आधारित होगी और इसमें दो भाइयों औरंगजेब और उसके बड़े भाई दारा शिकोह के बीच हुए युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी। 'तख्त' की शूटिंग अगले साल शुरु होगी और फिल्म 2020 में रिलीज की जाएगी। '