एक शो के लिए विदेश जा रही अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को इमिग्रेशन अधिकारियों ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में जारी लुकआउट नोटिस के आधार पर उन्हें विदेश जाने से रोका गया। इस मामले में ईडी जैकलिन से पहले भी दो बार पूछताछ कर चुकी है।
आरोप है कि सुकेश और अभिनेत्री के बीच वित्तीय लेन देन हुआ है। जैकलिन को सुकेश ने उगाही के पैसों से 10 करोड़ रुपए से ज्यादा के कीमती सामान तोहफे के रूप में दिए हैं। इनमें 52 लाख रुपए का घोड़ा, 9-9 लाख रुपए कीमत की चार फारसी बिल्लियां, हीरे जड़ित आभूषण समेत दूसरे मंहगे सामान शामिल हैं।
200 करोड़ के ठगी और मनी लांडरिंग के इस मामले में ईडी सुकेश उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल समेत 8 लोगों के खिलाफ 7 हजार पन्नो का आरोपपत्र दायर कर चुकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री जैकलिन सऊदी अरब के रियाद में 10 दिसंबर को सोहैल खान इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित होने वाले दा दबंग शो में हिस्सा लेने जा रहीं थीं।
सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, प्रभुदेवा समेत कई सितारे इस शो का हिस्सा होंगे। जैकलिन दुबई की फ्लाइट पकड़ने हवाई अड्डे पर पहुंची लेकिन लुकआउट सर्कुलर में नाम होने के चलते उन्हें विदेश जाने की इजाजत नहीं दी गई। अभिनेत्री को वापस अपने घर लौटना पड़ा है। इस मामले में ईडी अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पूछताछ कर चुकी है।