एक्टर सोनू सूद पर इनकम टैक्स ने निशाना साधा है। सोनू के कई जगहों पर इनकम टैक्स के अधिकारी सर्च कर रहे हैं। इनकम टैक्स अधिकारी उनके अकाउंट बैंक से लेकर उनकी कमाई और खर्च जैसे सभी फायनाइंसियल पेपर्स की जांच कर रहे हैं।
खबर के अनुसार इनकम टैक्स की टीम सोनू सूद के मुंबई और अन्य जगहों पर बने ठिकाने पर बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन कर रही है। जानकारी के मुताबिक जांच में अधिकारियों को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी के सुराग मिले हैं। इनकम टैक्स की टीमें उनके 28 अलग अलग जगहों पर जांच कर रहीं हैं, जिसमें मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान 1.8 करोड़ रूपए कैश बरामद हुआ है। इसके अलावा अभी 11 लॉकर्स भी जांच के दायरे में हैं। बड़ी टैक्स चोरी, वित्तिय अनियमितता के चलते ये सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।
हालांकि सोनू सूद की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट करके सोनू सूद के पक्ष में अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा कि “सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। सोनू सूद जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था।”