Advertisment

मेरी बायोपिक में प्रियंका निभाएं मेरा किरदार- मिताली राज

author-image
By Sangya Singh
मेरी बायोपिक में प्रियंका निभाएं मेरा किरदार- मिताली राज
New Update

काफी समय से वायकॉम 18 के प्रोड्यूसर्स इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज पर फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने पिछले साल ही मिताली राज से उनकी बायोपिक बनाने के बारे में बात भी की थी। अब उनकी बायोपिक के लिए कास्टिंग के बारे में सोचा जा रहा है। खुद मिताली राज से प्रोड्यूसर्स को अपनी बायोपिक के लिए एक नाम सुझाया है।

मिताली का कहना है कि, 'मेरे विचार में मेरी बायोपिक के लिए प्रियंका चोपड़ा बिलकुल सही पसंद होंगी। हमारी पर्सनैलिटी भी एक दूसरे से काफी मैच करती है'। फिलहाल उन्होंने इस बात का फैसला मेकर्स के हाथों में ही छोड़ दिया है। मिताली ने कहा कि 'मुझे फिल्मों के बारे में इतना कुछ नहीं पता, इसलिए मैं चाहती हूं कि मेकर्स खुद इस बात का फैसला करें'।

जिस तरह पूर्व इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बायोपिक के लिए मेकर्स की मदद की थी। ठीक वैसे ही मिताली राज भी अपनी बायोपिक के लिए मेकर्स को पूरा सपोर्ट कर रही हैं और अपने जीवन से जुड़ी एक बात उनके साथ डिस्कस कर रही हैं। मिताली ने कहा, मैंने पूरे रिसर्च के साथ टीम की मदद की है, जो कि अब पूरी भी हो चुकी है।

अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

फिल्म की स्क्रिप्ट भी लगभग पूरी होने वाली है। मिताली ने कहा, जैसे ही स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी मैं एक बार फिर से उसे पूरा देखूंगी और अगर कहीं कोई कमी रह जाती है तो वहां मैं मेकर्स की मदद करूंगी। खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु हो जाएगी।

मिताली ने कहा कि इन दिनों कई बायोपिक्स बन रही हैं, जैसे साइना नेहवाल की बायोपिक जिसमें श्रद्धा कपूर होंगी, कपिल देव की बायोपिक जिसमें रणवीर सिंह होंगे, अभिनव बिंद्रा की बायोपिक जिसमें हर्षवर्धन कपूर होंगे, ये सभी बायोपिक्स यंग जेनरेशन के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत साबित होंगी।

#Priyanka Chopra #bollywood #Biopic #Mitali Raj #Script
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe