Advertisment

इंडियाज गॉट टैलेंट और मास्टर शेफ इंडिया के प्रोड्यूसर सोहन चौहान का निधन, तालाब में मिला शव

author-image
By Sangya Singh
इंडियाज गॉट टैलेंट और मास्टर शेफ इंडिया के प्रोड्यूसर सोहन चौहान का निधन, तालाब में मिला शव
New Update

मास्टरशेफ इंडिया और इंडियाज़ गॉट टैलेंट जैसे बड़े रिएलिटी टीवी शोज के लिए काम कर चुके सीनियर पोस्ट प्रोड्यूसर सोहन चौहान शनिवार को मृत पाए गए। उनका शरीर रॉयल पाम पॉन्ड से निकाला गया। पुलिस ने उनके शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए सिद्धार्थ अस्पताल भेजा है और उनकी मौत के कारणों की जांच लगातार चल रही है।

खबरों के मुताबिक, उनकी मौत की वजह फिलहाल आत्महत्या मानी जा रही है लेकिन अगर पुलिस को कुछ भी संदिग्ध मिलता है तो मामला पूरी तरह से पलट जाएगा। सोहन रूबी बिल्डिंग में रह रहे थे। उनका फ्लैट नंबर 1205 था। वह यहां पर अपनी पत्नी के साथ रहते थे। लेकिन बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से घर पर अकेले रह रहे थे।

ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पत्नी किसी वजह से दिल्ली गई हुई थीं। जानकारी के मुताबिक जिस शख्स ने उनके घर पर आखिरी बार एंट्री ली वह उनके यहां काम करने वाली उनकी मेड थी। उनकी मेड शनिवार शाम उनके घर गई थी। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले सोनल आखिरी बार 13 जून को अपना फेसबुक अकाउंट एक्सेस किया था।

वहां के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम 7.35 बजे आरे कॉलोनी की नैन्सी लेक में उनकी बॉडी तैरती हुई पाई गई। पुलिस ने फिलहाल एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है। पुलिस की अब तक की जांच के मुताबिक उनके शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं हैं।

पुलिस ने जब उनकी बिल्डिंग में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली तो देर रात वह अपने घर से निकतले दिखाई दिए। उनके हाथ में एक बोतल थी। सोहन के परिवार के आने पर जब पुलिस ने घर में जांच की तो उन्हें रम की एक खाली बोतल मिली और एक डायरी जिसमें चौहान कविताएं लिखा करते थे।

आरे पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर विजयलक्ष्मी ने बताया, 'हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि अभी तक उनकी मौत के बारे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। चौहान की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी और संयोग से उनका शरीर भी उसी झील में पाया गया जिसमें कुछ वक्त पहले एक पुलिस अफसर के बेटे का शरीर तैरता मिला था।

#India's Got Talent #Master Chef India #Sohan Chauhan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe