हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी के लिए इटली रवाना हुए हैं। जहां दोनों 14
और 15
नवम्बर को सिंधी और कोंकणी
रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेंगे। दीपिका और रणवीर की शादी की रस्में इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बेलवियानेलो में पूरी होगी। जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। जी हां,
इटली के लेक कोमो से वेडिंग वेन्यू की पहली फोटो सामने आ चुकी है,
जिसमें कुछ लोग शादी की तैयारी करते दिख रहे हैं।
अमित और गैबरियल दीपिका को खूबसूरत हेयरस्टाइल देने वाले है
यही नहीं दीपिका और रणवीर से जुड़े कुछ लोग जैसे उनके हेयरस्टाइलिस्ट अमित ठाकुर,
गैबरियल जॉर्जियो और मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी इटली के लिए रवाना हो चुके है। सभी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उम्मीद जताई जा रही है जहां अमित और गैबरियल दीपिका को खूबसूरत हेयरस्टाइल देने वाले है वहीं करिश्मा दीपिका के साथ-साथ मेहमानों और शादी से जुड़ी खास जिम्मेदारी निभाने वाली हैं।
वैसे
दीप-वीर की शादी के लिए बनाई गई मेहमानों की लिस्ट काफी छोटी है। दोनों अपने परिवार और खास दोस्तों के बीच ही शादी से जुड़ी रस्में अदा करने वाले है। इतना ही नहीं इनके शादी के वेन्यू पर मोबाइल फोन ले जाना भी अलाउड नहीं है। रणवीर के साथ-साथ दीपिका भी चाहती है कि इनकी शादी की तस्वीरें लीक ना हो।
वहीँ खाने के मैन्यु की बात करे तो खबर सामने आ रही है की शादी इटली में है इस वजह से मेन्यू में कॉन्टिनेंटल और इटैलियन दोनों तरह के खाने होंगे. इसके अलावा मेन्यू में पंजाबी और साउथ इंडियन मेहमानों के लिए खाना भी होगा. हो सकता है कि पंजाबी मेन्यू में दाल मखनी
,
शाही पनीर
,
दही भल्ले भी हों. वैसे मेनकोर्स के अलावा स्वीट डिश का भी खास इंतजाम किया गया है.
मिठाई और दीपिका-रणवीर का वेडिंग केक बनाने का जिम्मा स्विट्जरलैंड से आए शेफ को मिली है. तो समझ लीजिए कि इस शादी का खाना कितना स्वाद और बेहतरीन होने वाला है.