बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार कैलाश खेर अपनी अवाज से सभी को अपना दीवाना बना देते है। उनके संगीत को लोग बहुत पसंद करते है।
दरअसल, हाल ही में लद्दाख में हुए ‘नरोपा उत्सव’ के दौरान एक इंटरव्यू में जब कैलाश खेर से नए संगीतकारों और कलाकारों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की नए संगीतकारों और कलाकारों के लिए यह अच्छा समय है क्योंकि उन्हें पहले एल्बम बनाने की जरूरत नहीं है और वे यूट्यूब जैसी वेबसाइटों के जरिए दर्शकों तक पहुंच सकते हैं और आगे कहा कि युवा संगीतकारों को अब किसी बड़े मौके का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है,वह अपना खुद का संगीत तैयार कर सकते हैं और मशहूर हो सकते हैं। और कहा ‘‘हमने ‘कैलासा’ की शुरुआत वर्ष 2006 में की थी, हमने बदलाव देखा है। गैर फिल्मी संगीत, भारतीय संगीत में गिरावट आई है लेकिन यूट्यूब और ओटीटी सेवाओं के जरिए ये बेहतर भी हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी अपना वीडियो बनाकर अपने लिए दर्शक पा सकता है। इन वेबसाइटों के जरिए युवा कलाकारों का आत्मविश्वास बढ़ा है।’’ यह मंच युवा कलाकारों को मौका देता है लेकिन हर कोई प्रतिभाशाली नहीं होता और इसक चयन दर्शकों को करना होता है कि वे क्या देखना चाहते हैं और क्या नहीं।
बता दें की कैलाश अपने समय के बहुत लोकप्रिय संगीतकारों में से एक हैं। उनके बहुत से गाने सुपरहिट रहे है, जैसे की तेरी दीवानी ,अलाह के बंदे, सईयां। उनकी आवाज लोगों के दिलों को छू जाती थी। उन्होंने अपनी अवाज से लोगों पर जादू कर दिया था।