तमिल के मशहूर ऐक्टर कमल हासन बहुत जल्द राजनीति में कदम रखने वाले हैं. इतना ही नहीं वो अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी भी लाने वाले हैं.जिसका ऐलान वो 7 नवंबर को अपने जन्मदिन पर करेंगे। लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कमल हासन राजनीति में आ सकते हैं.और अब इस खबर के बाद ये बाद साफ हो गई है कि कमल हासन ने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी के साथ राजनीति में उतरने को तैयार हैं।
केजरीवाल की तारीफ
इससे पहले जब कमल हासन केजरीवाल से मिले थे। तो उन्होंने कहा था, कि उनके पिता भी राजनीति से जुड़े रहे हैं. केजरीवाल की तारीफ करते हुए हासन ने कहा था कि करप्शन से लड़ने को लेकर आप नेता की राष्ट्रीय स्तर पर छवि है.कमल हासन ने पिछले दिनों कहा था कि वह अपनी पार्टी बनाने पर चर्चा कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कमल बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि दूसरी पार्टी उन्हें ऐसा मंच नहीं दे सकती, जो उनके लक्ष्यों से मेल खाए. जिसके बाद अब इस खबर ने ये साफ कर दिया है कि कमल हासन किसी और पार्टी के साथ न जुड़कर अपनी खुद कि पार्टी के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू करेंगे।