अली पीटर जॉन
हिंदी सिनेमा में अलग-अलग स्कूल, इंस्टिट्यूशन, जॉनर रहे हैं पर मोस्ट कंट्रोवर्शियल, खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री कंगना रनौत ने जैसे ठान लिया है कि वो खुद का फिल्मेकिंग स्कूल स्थापित करेंगी। कंगना यह काम ' क्वीन ' के साथ ही शुरू कर चुकी हैं। कंगना ने 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' बनाकर सभी बंदिशों को तोड़ते हुए साहस के साथ हिंदी सिनेमा के बड़े नामों को चुनौती दी है और अपनी जीत के साथ उन सभी का मुंह बंद कर दिया है।
कंगना किसी और फिल्म पर काम कर रही थी तभी उनके दिमाग में आया कि उन्हें तमिलनाडु की महिला मुख्यमंत्री और तमिल फिल्मों की सफल अभिनेत्री जयललिता पर बायोपिक बनानी चाहिए और फिर उन्होंने इस पर काम शुरू कर दिया। कंगना को पता था कि यह काम थोड़ा मुश्किल होगा पर कंगना ने जो एक बार ठान लिया तो उससे पीछे नहीं हटती।
कंगना अपने हर किरदार को निभाने के लिए बहुत मेहनत करती हैं। यह विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि एक लड़की जो हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों से आई है वो तमिल सीखने की क्लासेस ले रही है जो जयललिता की भाषा थी। इस फिल्म के लिए कंगना भरतनाट्यम नृत्य की क्लासेस भी ले रही हैं। कंगना घंटों बैठकर प्रोस्थेटिक्स कराती हैं ताकि वो जयललिता की तरह दिख सकें और वो एक नेता के चलने, उठने, बैठने के ढंग को भी सीख रही हैं। कंगना फिल्म की पूरी टीम को अपने घर मनाली लेकर गई थी और अब प्री प्रोडक्शन हो चुका है और फिल्म जल्द ही शूटिंग फ्लोर पर जाएगी। कंगना थलाइवी के बारे में सब कुछ सीक्रेट रखना चाहती है । एक चीज जिसके बारे में मैं पूरा श्योर हूं वो यह है कि कंगना अपना खुद का राज्य खड़ा करेंगी बिना किसी बड़े नाम की सहायता के । यह कंगना का एंबिशन है कि वो थलाइवी को 2020 की मोस्ट एंबिशियस और एक्सपेंसिव फिल्म बनाएं ।
धीरे-धीरे कंगना के आलोचक बढ़ रहे हैं तो साथ ही साथ उनके डाय हार्ड प्रशंसक भी बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में मल्टी टैलेंटेड फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया ने कंगना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कंगना भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री हैं और उनको स्क्रीन पर देखना एक जादुई अनुभव होता है। उनसे पूछा गया कि क्या कंगना लीजेंडरी अभिनेत्री वहीदा रहमान जैसी है तो उन्होंने कहा कि वहीदा जी एक बेहतरीन अभिनेत्री थी, इसमें कोई शक नहीं है ,पर जिस तरह के किरदार कंगना ने अपने करियर में निभाए हैं वैसा किसी अभिनेत्री ने नहीं किया है। मणिकर्णिका देखने के बाद वहीदा जी ने खुद कंगना रनौत के अभिनय और डायरेक्शन दोनों की तारीफ की थी।
ये रानी अपनी यात्रा पर फिर से निकल चुकी हैं और क्या कोई इन्हें रोक सकता है, खासकर वो जो इनको इंडस्ट्री में बैन करने की बात कर रहे थे?
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>