वैसे तो बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर काफी समय से बातें हो रही है। लेकिन यह मुद्दा एक बार फिर कंगना रनोट के साक्षात्कार के बाद चर्चा का विषय बन गया है, जिस पर पहली बार करीना ने खुलकर बात की करीना ने इस मुद्दे पर कहा की अगर यहाँ रणबीर कपूर है तो रणवीर सिंह भी है, जो की फ़िल्मी खानदान से नहीं है। अगर यहाँ आलिया भट्ट है तो कंगना रनोट भी है करीना ने कहा की क्या भाई भतीजावाद दुसरे पेशों में नहीं है? बिजनेस वाले परिवारों में बेटा अपने पिता की जगह लेता है। एक नेता का बेटा उसकी जगह लेता है लेकिन यह सब भाई-भतीजावाद की गिनती में नहीं आते, बस फिल्म इंडस्ट्री में यह बहस हो रही है। करीना ने आगे कहा “कई स्टार्स के बच्चे अपने पिता की जगह नहीं ले पाए है इसलिए मैं इसे ओवररेटेड मानती हूँ। बिज़नस और पॉलिटिक्स से भी ज्यादा यहाँ सिर्फ टैलेंट और मेहनत ही सफलता तक पहुंचाती है। अगर ऐसा नहीं होता तो स्टार्स के बच्चे आज देश के नंबर वन स्टार होते। आखिर में तो आपका हुनर और काबिलियत ही काम आएगी। नहीं तो फिल्मों में और दूसरी जगहों पर संताने ही आती रहती। वैसे करीना की इस बात में दम तो है क्यों आप क्या कहेंगे?
भाई-भतीजावाद पर ‘करीना’ ने तोड़ी चुप्पी कहा “फिल्म इंडस्ट्री में रणबीर कपूर है तो रणवीर सिंह भी है”
New Update