बॉलीवुड की खूबसूरत और लाखों दिलों पर राज करने वाली ऐक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज अपना बर्थेडे सेलिब्रेट कर रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी कैटरीना अपना जन्मदिन अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। कैटरीना कैफ एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी बेहटरीन ऐक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली। फिल्मों के अलावा कैटरीना अपने अफेयर्स को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। तो आइए आज इनके जन्मदिन के मौत पर हम आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें...
- कैटरीना कैफ ने 15 साल पहले बॉलीवुड में एंट्री की थी। साल 2003 में फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कैटरीना आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। कैटरीना अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरीं और हमेशा सुर्खियों में बनी रहीं।
- कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था, लेकिन 14 साल की उम्र में परिवार के साथ कैटरीना 'हवाई' चली गयी थी फिर लंदन और उसके बाद मुंबई आ गईं। कैटरीना को मिलाकर उनकी कुल सात बहनें और एक भाई हैं। कैटरीना की मां अलग-अलग देशों में भ्रमण करने के बाद आखिरकार कुछ साल पहले चेन्नई में बस गईं।
- फिल्मों से पहले कैटरीना ने एक एड में नजर आईं थीं। 2002 में यह एड स्पेशल सीरीज का एक हिस्सा था। हालांकि इसमें कैटरीना का कोई डायलॉग नहीं था। क्योंकि उन्हें हिन्दी नहीं आती थी। एड में कैट केवल इशारे करते नजर आती हैं।
- कैटरीना ने अपना करियर 14 साल की उम्र में मॉडलिंग से शुरू किया था। साल 2003 में डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने उन्हें एक फैशन शो के दौरान देखा और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'बूम' में कास्ट कर लिया। 'बूम' के बाद कैटरीना को भारत में मॉडलिंग के लिए बुलाया जाने लगा।
- जुलाई 2003 में रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म साया पहले कैटरीना करने वाली थीं। लेकिन खराब हिन्दी के चलते उन्हें फिल्म से अलग कर दिया गया। बाद में कैटरीना वाला रोल एक्ट्रेस तारा शर्मा ने निभाया था। इसके तुरंत बाद उन्हें फिल्म बूम मिल गई थी।
- फिल्ममेकर्स की नजर कैटरीना पर हमेशा बनी रही हालांकि कैटरीना की हिंदी सही ना होने की वजह से डायरेक्टर्स को कास्ट करने से पहले काफी सोचना पड़ता था। कैटरीना ने 'बूम' के बाद तेलुगु और मलयालम फिल्में भी की। साउथ की फिल्म'मल्लेश्वरी' के लिए कैटरीना कैफ को 70 लाख रुपये दिए गए थे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बाद में कैटरीना को 'सरकार' फिल्म में 'पूजा' का किरदार मिला।
- कैटरीना का असली नाम कैटरीना टॉरकेटी है। कैटरीना कैफ के पिता का नाम मोहम्मद कैफ था जिसकी वजह से डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने कैटरीना को टॉरकेटी की जगह कैफ लिखने की सलाह दी। बाद में कैटरीना इसी नाम से बॉलीवुड में फेमस हुईं।
- सलमान खान ने 2004 में कैटरीना कैफ को 'मैंने प्यार क्यों किया' में चांस दिया और धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता बढ़ता गया। कैटरीना का फिल्म 'अपने' में रोल पहले अमीषा पटेल को ऑफर किया गया था लेकिन डेट्स की वजह से अमीषा ने मना कर दिया था फिर उस 'नंदिनी' के किरदार को कैटरीना ने निभाया।
- कैटरीना कैफ को 2005 में 'लैक्मे इंडिया फैशन वीक का 'फेस ऑफ द ईयर' घोषित किया गया था। कुछ समय पहले सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' आई थी। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इससे पहले वो फिल्म 'जग्गा जासूस' और 'बार बार देखो' में लीड रोल में थीं। दोनों फिल्में कुछ खास कमाल करने में नाकाम रही।
- सलमान खान के साथ कई साल तक चले रिश्ते के बाद आखिरकार वो रिश्ता टूट गया। इसके बाद कई साल तक रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद ये रिश्ता भी कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाया और इनका ब्रेकअप हो गया। फिलहाल वो सिंगल हैं और अपने करियर की तरफ फोकस कर रही हैं। इस साल कैटरीना शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' और आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' में नजर आएंगी।