Advertisment

#MeToo कमल हासन ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं, सभी क्षेत्रों में है

author-image
By Sangya Singh
#MeToo कमल हासन ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं, सभी क्षेत्रों में है
New Update

भारत में #MeToo अभियान के जोर पकड़ने के बीच अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कहा कि इस मामले में सिर्फ सिनेमा जगत को ही निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। हासन ने कहा, कि जब इस तरह के आरोप लगते हैं तो दोनों को पक्षों की बात को सुनना चाहिए।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘केवल सिनेमा जगत को निशाना मत बनाइये। हमें इसे (यौन उत्पीड़न को) समझना है, यह सभी क्षेत्रों में है।' अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल में अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस घटना को देश में मी टू अभियान की शुरुआत कहा जा रहा है। यह अभियान अमेरिका में हॉलीवुड में शुरू हुआ था।

एमएनएम पार्टी के संस्थापक ने कहा कि महिलाएं एक समस्या को सामने रख रही हैं और अगर आरोपों का परीक्षण करने की जरूरत पड़ती है तो इसे किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसी मान्यता है कि अगर इस तरह की चीजें सामने आएंगी तो भविष्य में इस तरह का उत्पीड़न नहीं होगा।

#bollywood #Kamal Haasan #Metoo
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe