अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटीड फिल्म मिशन मंगल का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के 45 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते है भारत का सबसे बड़ा मिशन जिसके पीछे कितनो की मेहनत लगी है. फिल्म में देश की ऐसी मिशन की सफलता दिखाई जाएगी जो इतिहास के पन्नों में पहले ही दर्ज हो चुकी है. कुछ दिन पहले फिल्म के फर्स्ट पोस्टर को रिलीज किया गया था.
फिल्म के टीजर को अक्षय ने शेयर किया है और इसे कैप्शन दी है- एक देश, एक सपना, एक इतिहास. देश की सच्ची कहानी. टीजर को अक्षय के अलावा फिल्म की टीम ने भी शेयर किया है. आपको बता दें की फिल्म में अक्षय एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में अक्षय का नाम राकेश धवन है जो इस मिशन के हेड नजर आ रहे हैं.
उनके अलावा इस मिशन मंगल की टीम में तारा शिंदे (विद्या बालन), कृतिका अग्रवाल (तापसी पन्नू), एका गांधी (सोनाक्षी सिन्हा), शरमन जोशी (परमेश्वर नायडू), नेहा सिद्दिकी (कृति कुल्हारी) नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है.