बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों बीमार हैं और दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। जिसकी वजह से मिथुन काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पीठ में दर्द है जिसके कारण वो करीब एक साल से स्क्रीन से दूर हैं। हालांकि ठीक होकर वो वापस काम पर लौट आए थे, लेकिन उनका दर्द एक बार फिर शुरू हो गया है।
बताया जा रहा है कि मिथुन इलाज के लिए लॉस एंजेलिस भी गए थे। ठीक होने के बाद वो मुंबई लौट आए थे और टीवी शोज में नजर आने लगे थे, लेकिन अब फिर से बताया जा रहा है कि पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा। आपको बता दें कि खराब तबीयत के चलते मिथुन ने राज्यसभा से भी इस्तीफा दे दिया था।
साल 2009 में शूटिंग के दौरान मिथुन को गंभीर चोट लग गई थी। खबरों की मानें तो वो राम गोपाल वर्मा की फिल्म में अहम रोल में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा वो विवेक अग्निहोत्री की 'द ताशकंद फाइल्स' का भी हिस्सा हैं। ये एक पीरियड-थ्रिलर फिल्म है जो भारतीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत पर आधारित है।