Advertisment

नेशनल ऐंथम पर सोनू निगम का बयान

author-image
By Mayapuri Desk
नेशनल ऐंथम पर सोनू निगम का बयान
New Update

सोनू निगम ने एक बार फिर एक संवेदनशील मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी है। बॉलीवु़ड सिंगर सोनू निगम ने नेशनल ऐंथम बजाए जाने पर अपनी राय रखते हुए कहा कि वो हर देश के नेशनल ऐंथम का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने देश की तरह ही नेशनल सॉन्ग का भी सम्मान करना चाहिए। सोनू ने इस मुद्दे पर बातें करते हुए कहा अगर पाकिस्तान का नेशनल सॉन्ग बजता है और सभी पाकिस्तानी खड़े होते हैं, तो मैं भी उस देश और लोगों के सम्मान में खड़ा हो जाउंगा।

कुछ जगहों पर ना बजाया जाए नेशनल ऐंथम

नेशनल सॉन्ग एक सम्मानित और संवेदनशील मामला है और मेरा विचार है, कि इसे कुछ जगहों पर नहीं बजाया जाना चाहिए इनमें सिनेमा हाल या रेस्टोरेंट भी हैं। आपको बता दें कि सोनू निगम ने कुछ दिनों पहले अज़ान को लेकर एक बचान दिया था। इसके बाद इस मु्द्दे बहुत बवाल खड़ा हुआ था। अब सोनू निगम का ये विचार को देश की जनता किस तरह लेती है, ये देखने वाली बात है।

#Sonu Nigam #National Anthem
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe