एक्टर, डायरेक्टर और मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा आज 44 साल के हो चुके हैं। अपने डांस की वजह से प्रभुदेवा आज दुनियाभर में जाने जाते हैं। डांस में प्रभुदेवा का मुकाबला किसी से भी नहीं किया जा सकता है, यही वजह है कि उन्हें इंडियन माइकल जैक्सन कहा जाता है। हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर कोरियोग्राफर की थी। आइए आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें।
- प्रभुदेवा का जन्म साल 1973 को कर्नाटक के मैसूर में हुआ था। उनके पिता 'मुरुग सुन्दर' साउथ के मशहूर कोरियोग्राफर थे। उन्हीं से प्रभु ने डांस सीखा।
- साल 2009 में बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में फिल्म 'वॉन्टेड' से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में प्रभु ने सलमान खान के साथ डांस भी किया था। इसके बाद 'राउडी राठौर', 'एक्शन जैक्सन', 'दबंग-3' जैसी कई फिल्में बनाईं।
- डांसिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले प्रभुदेवा ने जल्द ही फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा भी दिखाना शुरू कर दिया था। इसके बाद प्रभुदेवा लगातार चलते गए और बतौर निर्देशक भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।
- प्रभुदेवा ने तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में डारेक्शन दिया है। अभी तक उनकी सबसे ज्यादा हिंदी फिल्में हिट रही हैं, जैसे- ‘वान्टेड’, ‘राउडी राठौर’, ‘रमैया वस्तावैय्या’ और ‘एक्शन जैक्सन’।
- प्रभु ने सिंगापुर में एक डांस स्कूल भी खोल रखा है। इसके अलावा प्रभुदेवा ने शोभना और एआर रहमान के साथ मिलकर 'एम जे एंड फ्रैंड्स' डांसिंग ट्रूप के लिए जर्मनी के एक कंसर्ट में परफॉर्म किया था।
दो बार मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड
- प्रभुदेवा को दो बार बेस्ट कोरियोग्राफर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड और एक बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।
- प्रभुदेवा की निजी जिन्दगी काफी विवादों से भरी हुई है। दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस नयनतारा से की वजह से प्रभुदेवा की शादी टूट गई थी।
- नयनतारा प्रभुदेवा को बहुत प्यार करती थीं, प्रभुदेवा के लिए उन्होंने अपना ईसाई धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपना लिया था। बताया जाता है कि प्रभुदेवा और नयनतारा काफी दिनों तक लिव इन में भी थे।
- प्रभुदेवा की पत्नी लता को जब इन दोनों के रिलेशन के बारे में पता चला तो वो काफी नाराज हुईं और साल 2010 में फैमिली कोर्ट में याचिका दायर कर दी। उन्होंने प्रभुदेवा के ऊपर नयनतारा से दूर रहने के लिए दबाव भी बनाना शुरू कर दिया।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>