Advertisment

अपने नाम के साथ Jonas देख कुछ यूं रिएक्ट किया था Priyanka ने

author-image
By Preeti Shukla
अपने नाम के साथ Jonas देख कुछ यूं रिएक्ट किया था Priyanka ने
New Update

Priyanka Chopra Jonas: बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने शादी के बाद भी अपने हस्बैंड का नाम अपनी नाम के साथ नहीं जोड़ा. इसमें दीपिका पादुकोण (deepika padukone) और आलिया भट्ट (alia bhatt) का नाम भी शामिल है. लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद अपने नाम के साथ निक का सरनेम अपने नाम के साथ जोड़ा था. लेकिन कुछ ही समय पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना सरनेम और निक दोनों का ही रिमूव कर दिया था. जिसके बाद यह रयूमर भी हुआ था कि दोनों का डिवोर्स भी होने वाला है लेकिन सारे रयूमर गलत साबित हुए. 

प्रियंका एक इंटरव्यू में बातें शेयर करते हुए कहती हैं फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखना मेरे लिए हमेशा ही अलग अनुभव रहा है. मुंबई में मेरी कोम(mary kom) का पोस्टर हो जिस पर प्रियंका चोपड़ा लिखा था. वहीं केलिफोर्निया में  सनसेट बोलवर्ड पर क्वानटीको (Quantico) के पोस्टर पर प्रियंका चोपड़ा. प्रियंका के लिए ये दोनों ही मोमेंट काफी ख़ुशी वाले थे.

आगे प्रियंका बताती हैं जब वह प्रियंका चोपड़ा जोनस बनी वो उनके लिए बहुत ही अलग फीलिंग थी. इसके बाद वह हंसते हुए कहती हैं कि ये नाम पढ़ कर यह सभी लोगो को कन्फर्म हो गया था कि अब वो किसी और की हो चुकी हैं. 

आगे प्रियंका बताती हैं कि जब उन्होंने अपना नाम पहली बार निक के साथ देखा था तब निक जोनस उनके साथ थे.उन्होंने निक की और देखते हुए कहा था   "'आपको पता है? कि मैं तुमसे प्यार करती हुं? क्या आप बता सकते हैं? आप बेहतर जानते हैं  '।

प्रियंका ने अपनी ज़िन्दगी में काफी कुछ अचीव कर लिया है. इसके बाद उनके नाम के साथ चाहे चोपड़ा जोड़ा जाए या फिर जोनस उनको इस बात से फर्क नहीं पड़ता है. इसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेंशन उनके नाम से लगाया जा सकता है. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरनेम मेंशन नहीं किया है. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन्हें PC या किसी और नाम से पुकारे उनके लिए ये मैटर नहीं करता है. आपको बता दें की प्रियंका चोप्रा की हाल ही में एक सीरीज रिलीज़ होने वाली हैं जिसका नाम है सिटाडेल (citadell).

#Priyanka Chopra #Nick Jonas #Priyanka Chopra Jonas
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe