इन दिनों नवोदित सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'केदारनाथ' कई मुद्दों पर खबरों की सुर्खियों में नजर आ रही है। कहानी के अनुसार, सारा एक हिंदू लड़की है और केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जब आती है तो अपने मुस्लिम गाइड सुशांत सिंह के प्रेम में इस कदर पड़ जाती है कि उनका प्रेम समाज की आंख की किरकिरी बन जाती है। यह फिल्म 2013 में उत्तराखंड में आए भयानक बाढ़ पर आधारित है, इस कारण बहुत सारे दृश्य पानी के अंदर फिल्माए गए हैं, जिसके लिए सारा और सुशांत को खास, जबरदस्त ट्रेनिंग लेनी पड़ी। जब-जब पानी के अंदर वाले दृश्य फिल्माए जाते थे तो एक्सपर्ट गोताखोरों की टीम वहां स्टैंडबाई सेफ्टी के लिए हर वक्त उपस्थित रहकर स्थिति का जायजा लेते रहते थे। हालांकि सेफ्टी के सारे मापदंड दुरुस्त रखे गए थे लेकिन डायरेक्टर अभिषेक किसी भी हाल में डुप्लीकेट का इस्तेमाल करना नहीं चाहते थे। शूटिंग से महीनों पहले सारा और सुुशांत को जमकर मुंबई के स्विमिंग पूल में स्विमिंग की प्रैक्टिस कराई जाती रही। दोनों अभिनेताओ को प्रशिक्षित गोताखोरों द्वारा भरपूर अंडर वॉटर ट्रेनिंग दी गयी। यहां तक की शूटिंग के वक्त भी जब दोनों एक्टर पानी के अंदर वाले दृश्य फ़िल्माये जाने के दौरान पानी में उतरते थे तो सेट पर एक्सपोर्ट गोताखोर हर पल मुस्तैद बने रहते थे ताकि उस भीषण जल वेग के चलते कोई दुर्घटना ना हो जाए। वैसे सारा और सुशांत ने भी इन कठिन दृश्यों को पूरी हिम्मत और उत्साह के साथ पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
जब एक साथ गहरे पानी में उतरे सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत
New Update