शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ज़ीरो रिलीज़ के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ज़ीरो के कुछ सीन का वीडियो फेक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। जहां हर बार फिल्म लीक होने के माले में पाइरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स का नाम आता है, वहीं इस बार फेक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री सीन का एक क्लिप शेयर किया गया है।
फेक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री सीन का एक क्लिप शेयर किया गया है। पत्रकार अनुपमा चोपड़ा ने भी अपने नाम से हुए फरिजी ट्वीट के बारे में जानकारी दी। अनुपमा ने बताया कि ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू उनके नाम से शेयर किया जा रहा है। ये फर्जी है। उन्होंने इससे सावधान रहने के लिए कहा।
बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट के नाम पर बने फेक ट्विटर अकाउंट्स जैसे गिरिश जौहर, अनुपमा चोपड़ा, कोमल नहाटा और राजीव मसंद ने भी ज़ीरो के कुछ सीन को लीक किया है।