Advertisment

सिंगर शान के असम में बंगाली गाना गाने से हुआ विवाद, बीच में ही बंद हुआ कंसर्ट

author-image
By Sangya Singh
सिंगर शान के असम में बंगाली गाना गाने से हुआ विवाद, बीच में ही बंद हुआ कंसर्ट
New Update

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर शान (शांतनु मुखर्जी) हाल ही में असम के गुवाहाटी में लाइव कंसर्ट के लिए पहुंचे थे। लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान अचानक उन पर हमला हो गया। प्लेबैक सिंगर शान उस वक्‍त हमले का शिकार हो गए जब वह स्टेज पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे। कार्यक्रम में मौजूद एक शख्‍स ने उन पर पत्‍थर फेंके।

दरअसल, इस शो में शान के बंगाली में गाना गाने से विवाद होने लगा। विवाद बढ़ता देख शान ने नाराज होकर बीच में लाइव कंसर्ट छोड़ दिया। बता दें, कि शान को कोई हानि नहीं पहुंची है वह सुरक्षित हैं। शो के बीच हुए हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कैसे कुछ लोग शो में कुर्सियां तोड़कर इस शो को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

खबरों की मानें तो ये मामला तब हुआ जब स्टेज पर शान ने बंगाली गाना गाना शुरू किया । इस पर वहां मौजूद उनके कई फैंस ने हूटिंग शुरू कर दी। फैंस कहने लगे कि यह बंगाल नहीं असम है। इस मामले पर शान ने भी सफाई दी। उन्‍होंने कहा कि इस मामले पर राजनीति न करें। इसके बाद शान कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। कार्यक्रम आयोजकों ने भी इस हादसे के बाद शान से माफी मांगी और हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

#Shaan #Bollywood Singer #Live Concert
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe