Advertisment

सभी पिता करें 'नो स्मोकिंग' नए साल का संकल्प- शान

author-image
By Mayapuri Desk
सभी पिता करें 'नो स्मोकिंग' नए साल का संकल्प- शान
New Update

बहुत सारे लोग नए साल का आगाज होते ही, कुछ ना कुछ संकल्प करतें हैं। अक्सर यह संकल्प सेहत बेहतर करने के लिए होता हैं। इसीलिए सुप्रसिद्ध गायक शान चाहते हैं, की इस बार सभी माता-पिता ‘नो स्मोकिंग’ का संकल्प करके अपने परिजनों और खास कर अपने बच्चों को नए साल का एक तोहफा दे।

सूत्रों के अनुसार, शान ने कम उम्र में ही, कैंसर की वजह से अपने पिता को खो दिया था। इसिलिए शान हमेशा से ही ‘एंटी टोबैको’  के प्रबल समर्थक रहें हैं। वह हमेशा से ही अपने सहयोगियों और परिवार से टोबैको उत्पादों और मुख्य रूप से धूम्रपान का सेवन न करने का अनुरोध करतें है। खुद दो बच्चों के पिता रहें, शान सभी पिताओं से धूम्रपान छोड़ देंनें का अनुरोध करतें हुए। ऐसा प्रेरित करने के लिए ‘नो स्मोकिंग पापा’ इस बेहद खुबसुरत विडीयों से जुड गयें हैं।

वीडियो पैलेस की प्रस्तुती रहा, डॉ. दीपा सुरेंद्र देसाई और अनुराज फास्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड, और एडलिब्स प्रॉडक्शन्स की पेशकश ‘नो स्मोकिंग पापा’ के गीत प्रितीश कामत ने लिखे हैं। और शान ने गाये इस गाने को मितेश-प्रितेश ने संगीत दिया हैं। नए साल में यह गाना लाँच हुआ हैं।

ट्रैक के बारे में बात करते हुए, गायक शान कहते हैं, 'नो स्मोकिंग पापा से बेहतर 'न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन' नही हो सकता। अगर एक भी पिता अपने परिवार की खातिर धूम्रपान छोड़ने का फैसला करता है, तो यह गाना बनाने का उद्देश्य पूरा हो जायेगा । फिर वह पैसिव स्मोकिंग हो या एक्टिव स्मोकिंग दोनो सेहत के लिए हानिकारक हैं। और खास कर अपने बच्चों और परिजनों के लिए तो इससे दूर रहनें में ही हर अभिभावक की भलाई हैं।”

निर्माता तुषार देसाई कहते हैं, “दो साल पहले मैं एक चेन स्मोकर था और मेरे बेटे अनुज ने मुझे धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित किया। 'नो स्मोकिंग पापा' अनुज की पहल है। हमें खुशी है कि शान ने अपनी आवाज़ दी है और उम्मीद है कि माता-पिता इस वीडियो ट्रैक को देखने के बाद धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित होंगे '

#bollywood #Shaan #No Smoking Papa
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe