Advertisment

मणिकर्णिका में स्टंट के लिए सोनू सूद ने नहीं किया बॉडी डबल का इस्तेमाल

author-image
By Mayapuri Desk
मणिकर्णिका में स्टंट के लिए सोनू सूद ने नहीं किया बॉडी डबल का इस्तेमाल
New Update

अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में सभी स्टंट उन्होंने खुद किए और इसका आनंद लिया. 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म है. इसके निर्देशक कृष हैं और इसका निर्माण कमल जैन और निशांत पिट्टी के सहयोग से 'जी स्टूडियो' कर रहा है. फिल्म में कंगना रनौत शीर्षक भूमिका निभा रही हैं. सोनू की ओर से मिले एक बयान के मुताबिक, सोनू ने फिल्म में ढेर सारा एक्शन और तलवारबाजी की है. सोनू ने कहा, 'मुझे खुद के स्टंट करने में मजा आता है और यह मुझे ऊर्जावान रखता है। मुझे लगता है कि इस तथ्य से भी आत्मविश्वास आता है कि आप जानते हैं

सोनू ने मुंबई और हैदराबाद में शूटिग के दौरान सारे खतरनाक स्टंट खुद दिए

उन्होंने कहा, 'जब आप एक प्रतिभाशाली निर्देशक, ढेर सारे कलाकारों और शानदार तकनीकी टीम के साथ काम करते हैं, तो गलत होने का सवाल ही नहीं.' एक सूत्र के मुताबिक, निर्माताओं ने उन्हें 'बॉडी डबल' लेने का सुझाव दिया था लेकिन सोनू ने मुंबई और हैदराबाद में शूटिग के दौरान सारे खतरनाक स्टंट खुद दिए. बता दें कि इस फिल्म की कहानी जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र ने लिखी है. बता दें कि के वी विजयेंद्र, फिल्‍म 'बाहुबली' के निर्देशक राजामौली के पिता हैं और फिल्‍म 'बाहुबली' के दोनों भागों को उन्‍होंने ही लिखा है.

#Sonu Sood #Manikarnika the queen of Jhansi #Body Double
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe