तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर की मोस्ट अवेटीड फिल्म 'सांड की आंख' का हाल ही में टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीज़र में शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जिंदगी का छोटा सा हिस्सा दिखाया है। फिल्म के 1.23 मिनट के टीज़र में भूमि पेडणेकर और तापसी पन्नू एकदम पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं जैसी दिख रही हैं। बोलचाल से लेकर शूट करने का स्टाइल भी दिखाया है। आपको बता दें की इस फिल्म की शूटिंग भी उत्तर प्रदेश के जौहरी गांव में हुई है।
यह कहानी प्रकाशी और चंद्रो तोमर की है जो अपनी बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए 50 साल की उम्र में शूटिंग शुरू करती हैं। प्रफेशनल शूटिंग में इन दोनों ने 352 मेडल जीते हैं। दोनों गाँव के लिए महिलाओं की मिसाल है की अपनी इस उम्र में दोनों का निशाना एक दम सटीक और निशाने पर लगता है. आपको बता दें की तापसी और भूमि ने इस फिल्म के लिए खास शूटिंग भी सीखी है.
हालाँकि फिल्म के फर्स्ट लुक रिलीज़ होने पर दोनों ट्रोल भी हुई थी. लेकिन अब देखना यह है की बड़े परदे की यह प्रकाशी और चंद्रो तोमर लोगों के दिलों पर निशाना लगा पाती है. यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी।