बॉलीवुड एक्टर अभय देओल आज 41 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 15 मार्च 1976 को हुआ था। अभय देओल एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई। अभय के बारे में सभी जानते हैं कि वो डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अजीत सिंह देओल के बेटे हैं और जाने माने बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के भतीजे हैं।
अभय ने 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म 'सोचा ना था' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म में दर्शकों ने अभय और उनके अपोजिट एक्ट्रेस आयशा टाकिया की जोड़ी को काफी पसंद किया था। फिर साल 2007 में अभय देओल की फिल्म 'हनीमून ट्रैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड' रिलीज हुई। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज ही रही।
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के मिला अवॉर्ड
इसके बाद 2009 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' में अभय देओल की एक्टिंग को काफी सराहना मिली और फिल्म क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। जोया अख्तर की 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' अभय देओल के फिल्मी करियर की सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में अपनी पावरफुल एक्टिंग के लिए अभय को बेस्ट को-एक्टर के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके बाद अभय देओल की 'चक्रव्यूह' और 'रांझना' जैसी फिल्में रिलीज हुईं जिसमें उन्होंने अपने संजीदा किरदार और अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। 'रांझना' में तो लोगों ने अभय के लुक को भी काफी पसंद किया। इतना ही नहीं, अभय ने एक्टिंग के साथ फिल्म निर्माण में भी अपना हाथ आजमाया।
2014 में रिलजी हुई फिल्म 'वन बॉय टु' के जरिए अभय ने फिल्म मेकिंग में भी अपनी एंट्री की। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद 2016 में अभय ने फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में काम किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल हुई। फिलहाल, अभी अबय देओल के पास कुल 7 फिल्में हैं। हाल ही में उन्होंने दो फिल्में साइन की हैं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram परa जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>