Advertisment

बंगाली सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस ललिता चटर्जी का निधन

author-image
By Mayapuri Desk
बंगाली सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस ललिता चटर्जी का निधन
New Update

बंगाली सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस एवं थिएटर कलाकार ललिता चटर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। बुधवार को एक निजी अस्पताल में दिग्गज अभिनेत्री ललिता चटर्जी का निधन हो गया। बताया जा रहा हैं कि उन्हें सेरेब्रल अटैक आया था। खबरों की मानें तो उन्हें गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वो वेंटीलेटर पर थीं। उनकी उम्र 81 वर्ष थी।

बिवस से की थी करियर की शुरुआत

ललिता ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1964 की फिल्म 'बिवस' से की थी, इस फिल्म में उनके साथ बंगाली सिनेमा के कलाकार उत्तम कुमार थे। ललिता चटर्जी का बॉलीवुड करियर 10 साल का रहा। जिसमें उन्होंने 'विक्टोरिया नंबर 203', 'रात अंधेरी थी', 'आप की कसम', 'चोरी चोरी' और 'तलाश' की।

ललिता चटर्जी बंगाली सिनेमा की एक दिग्गज अभिनेत्री थीं जो बंगाली सिनेमा अपनी एक ख़ास पहचान रखती हैं। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में 'पुष्पांजलि', 'आप की कसम', 'लड़की भोली भाली',' यादगार', 'विक्टोरिया नंबर 203', 'रात अंधेरी थी', 'आप की कसम', 'चोरी चोरी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं।

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.

#bollywood #Passes Away #Bangali Actress #lalita chatterjee
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe