Advertisment

आखिर क्यों केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की आँखों से छलक पड़े आंसू

author-image
By Pankaj Namdev
आखिर क्यों केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की आँखों से छलक पड़े आंसू
New Update

कहते हैं घर एक ईंट-पत्थर से बनी इमारत नहीं, बल्कि एहसासों और यादों का एक जीता जागता संसार होता है. ज़िंदगी के संघर्ष और जिम्मेदारियों को पूरा करने की जुगत में लगा इंसान इससे जब दूर होता है, तो इसकी अहमियत समझ जाती है और इसकी जरूरत बढ़ जाती है. ऐसी ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ज़िंदगी भी काफी संघर्षपूर्ण रही है. आज वह जिस मुकाम पर हैं, वह किसी भी आम महिला के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हो सकती हैं. हालांकि आज भी उनके दिल में अपने पुराने घर के लिए उतनी ही मोहब्बत है, जो बचपन में थी या कहें तो ये और बढ़ गई है. इतना वक्त गुजरने के बाद भी उनके लिए उनका बचपन का घर अहमियत रखता है।

स्मृति ईरानी हाल ही में गुरुग्राम स्थित अपने पुराने घर पहुंचीं. वह अपनी सोसाइटी में काफी दिनों बाद पहुंची थीं. घर के अंदर कदम रखते ही उनकी आंखों से आंसू छलक उठे. भावुक कर देने वाले एक वीडियो में इस मार्मिक क्षण को एक देखा जा सकता है. एकता कपूर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'घर केवल दीवारों से नहीं बनता, बल्कि प्यार और परिवार एक घर बनाते हैं. स्मृति ईरानी की भावुक कर देने वाली यात्रा देखिए जब वह अपने बचपन के घर वापस पहुंचीं. उन्होंने पहली बार अपनी #MyHome स्टोरी शेयर की है।'

#bollywood #Tv Actress #Smriti Irani #Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi #My Home
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe