दोनों बातें एकदम कंट्रास्ट हैं ! पिछले कई सालों से लगातार फ्लॉप चल रहे अक्षय कुमार के लिए कहा जाए कि वह 2024 के टॉपर होंगे तो यह बात वैसे ही हुई जैसे आज के राजनैतिक हालात को देखते हुए कहा जाए कि कांग्रेस पार्टी अकेले दम पर इस बार केंद्र में सरकार बना लेगी. दूसरी बात कि अक्षय कुमार शाहरुख के साथ कोलिब्रेट करेंगे, यह कहना वैसा ही है जैसे कहा जाए नरेन्द्र मोदी और ममता बनर्जी मिलकर चुनाव लड़ेंगे!
पर यह बॉलीवुड है यहां कुछ भी हो सकता है और शायद होगा भी ! यह फिल्म लाइन है. यहां वही हीरोइन उसी हीरो की पत्नी भी बनती है और उसीकी मां भी बनती है. यहां का व्यापार भी वैसे ही कोलिब्रेशन से चलता है.साल 2023 शाहरुख खान का था जो एक साल में 1,385 करोड़ रुपयों की कमाई करके साल का 'सुपर स्टार' बनकर बैठे हैं.वह चार साल से कोई कामयाब फिल्म नहीं देने के बाद यह कामयाबी पाए हैं. वहीं अक्षय कुमार हैं जो बड़ी फिल्में देने के वावजूद चार साल से सुपर फ्लॉप स्टार कहे जा रहे हैं. उनकी एक दो नहीं छः फिल्मे ( बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वी राज, एयर लिफ्ट, राम सेतु, रक्षा बंधन आदि) फ्लॉप हुई हैं. सामाजिक चेतना, मोटिवेशनल फिल्में बनाने और सरकारी प्रचार तंत्र के समर्थन में खड़ा दिखने वाला स्टार अक्षय कुमार आज आम आदमी पार्टी का केजरीवाल जैसा बनकर रह गया है.
अक्षय कुमार जो सब्जेक्टिव फिल्में बनाने को लेकर एक समय खूब सुर्खियां बटोरे थे. टॉयलेट, पैडमैन, मंगल यान और ओह माई गॉड जैसे विषय पर फिल्में बनाकर जिनका स्टारडम लोकप्रिय हुआ था. पिछले चार साल से कमर्सियल सिनेमा के बाजार में वह सबसे चुक गए स्टार बन चुके हैं. पिछले चार साल की सिनेमा की अधोगति में यही हाल शाह रुख खान का भी हुआ था.लेकिन, शाह रुख की पाठशाला गए वर्ष 2023 में टॉपर बन गयी.उनकी फिल्में 'पठान', 'जवान', 'डंकी' सभी कमर्सियली बेजोड़ हिट रही हैं. इसी दौर में अक्षय की फिल्में 'रक्षा बंधन', 'OMG2' और 'मिशन रानी गंज' आयी, जिसकी चर्चा तक शाह रुख के 'जवान' के सामने नहीं हुई.अब, अक्षय के लिए यह बात सीखने की हो गयी है कि तारीफ के बाद भी उनकी फिल्में फ्लॉप हैं जबकि आलोचना के बाद भी शाह रुख की फिल्में हिट हैं, ऐसा क्यों है?
ख़बरों की मानें तो अब साल 2024 में अक्षय की आनेवाली फिल्मों की सारथी (व्यापार हैंडलिंग) उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना कुमार संभालेंगी, वैसे ही जैसे रेडचिल्ली बैनर को गौरी खान देखती हैं कैप ऑफ गुड फिल्म्स को ट्विंकल कुमार देखेंगी. ट्विंकल खन्ना कुमार, जो स्वर्गीय राजेश खन्ना जैसे स्टार की बेटी हैं, अब कमर्सियल सिनेमा की कमान संभालने के लिए आगे आयी हैं. अक्षय कुमार का डिपार्टमेंट शाह रुख की फिल्में हिट कराने वाले सभी तंत्रों की जानकारी जुटा रहा है. एक चर्चा यह भी है कि अक्षय कुमार एक फिल्म शाह रुख खान के साथ करने की प्लानिंग से भी जुड़े हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो 2024 में हिट फिल्में देने के लिए अक्की ने एसआरके की पाठशाला में पूर्णतः दाखिला लेने की तैयारी कर लिया है.
साल 2024 में अक्षय की आनेवाली फिल्में हैं 'सुरारायी पोटरू' (की रिमेक) जो16 फरवरी 2024 को आएगी. इसके बाद 'बड़े मियां छोटे मियां' 11 अप्रैल को, 'स्काई फोर्स' 2 ऑक्टोबर को, 'वेलकम 3' को 20 दिसम्बर को रिलीज किया जाएगा. इनके अलावा 'संकरन'( बायोपिक), 'सिंघम 3', 'हाउसफुल 5' जैसी और भी फिल्में हैं जिनके रिलीज की तारीखें अभी नहीं बताई गई हैं. उम्मीद है अक्षय कुमार शाह रुख का हिट फंडा सीखकर 2024 के सुपर स्टार बनेंगे. हमारी शुभ कामना है.