Advertisment

92.7 बिग एफएम और आयुष्मान खुराना ने किशोर कुमार को दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट

author-image
By Mayapuri Desk
92.7 बिग एफएम और आयुष्मान खुराना ने किशोर कुमार को दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट
New Update

महान गायक किशोर दा एक ऐसे इंसान हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरत आवाज से लोगों का दिल जीतने के साथ ही पर्दे पर हर भूमिका को भी बखूबी निभाया। उनकी 89वीं जयंती के मौके पर, भारत के एक सबसे बड़े रेडियो नेटवर्क 92.7 बिग एफएम द्वारा एक ऐसे दिग्गज गायक को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है, जोकि उस दौर में भी लीजेंड थे और आज भी हैं। बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता और खुद एक अच्छे गायक, आयुष्मान खुराना ने उस सदाबहार गायक को श्रद्धांजलि देने के लिये इस रेडियो स्टेशन में शिरकत की है। यह बेहतरीन अभिनेता एक हफ्ते तक चलने वाले किशोर दा के जन्मदिवस के जश्न का नेतृत्व करने बिग एफएम के स्टूडियो पहुंचे।

Ayushmann celebrating Kishore Da Ayushmann celebrating Kishore Da's Birth Anniversary with BIG FM

ऑन-एअर इस श्रद्धांजलि की एक झलक देते हुए आयुष्मान खुराना, किशोर दा के उस सुनहरे दौर के कुछ जाने-माने गानों को अनप्लग वर्जन सुनाते हुए नजर आये। एक बहुत बड़े फैन होने के नाते आयुष्मान ने उस महान गायक को श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह वह किशोर दा के गाने गुनगुनाते हुए बड़े हुए हैं और किस तरह उन्होंने हमेशा ही किशोर दा के अनूठे अंदाज को अपने गानों में डालने की कोशिश की। ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ और ‘ओ मेरे दिल के चैन’ कुछ ऐसे ही जोशीले गाने थे, जिन्हें उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान गाया और दर्शकों के लिये पुराने दौर का समां-सा बांध गया। श्रोताओं को म्यूज़िकल सफर पर लेने जाने के लिये आयुष्मान का यह खास ट्रिब्यूट रेडियो नेटवर्क पर उस महान गायक की जयंती के मौके पर ऑन-एअर होगा।

Ayushmann Khurrana paying tribute to Kishore Da on his 89th Birth Anniversary Ayushmann Khurrana paying tribute to Kishore Da on his 89th Birth Anniversary

मैं किशोर कुमार का बहुत बड़ा फैन हूं

किशोर कुमार और उनसे जुड़ी यादों के बारे में बताते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा,‘‘मैंने 2006 में बिग एफएम दिल्ली से अपना कॅरियर शुरू किया था, जहां हम रेट्रो गाने बजाया करते थे। मैं 22 साल का था, जो रेट्रो म्यूज़िक लेकर आता था और किशोर कुमार के गाने बजाया करता था। मैं किशोर कुमार का बहुत बड़ा फैन हूं और मुझे लगता है कि हर कोई उनका फैन है। मैं उनकी तरह बनना चाहता था और मैं चाहता हूं कि उन पर बायोपिक बने तो मैं उसमें काम करूं।’’

Ayushmann singing Kishore Kumar Ayushmann singing Kishore Kumar's song 'O mere Dil Ke Chain'

मनोरंजन के डोज को और बढ़ाते हुए, इस हफ्ते के बिग एफएम एमजे सोनू निगम भी इस जाने-माने गायक की जयंती पर उनके गानों के अनप्लग्ड वर्ज़न सुनाकर श्रोताओं और फैन्स का मनोरंजन करेंगे। बातचीत में माहिर, सोनू निगम एक हफ्ते तक चलने वाले इस संगीतमय जश्न में उस महान गायक से जुड़े कुछ अनसुने किस्से सुनायेंगे।

#bollywood news #bollywood #Bollywood updates #Ayushmann Khurrana #television #Telly News #Big FM #89th Birth Anniversary #Kishore Kumar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe