Advertisment

आर्थिक रुप से कमजोर साहित्यकारों की चिकित्सकीय सहायता के लिये बनेगा एक कल्याणकारी कोष

आर्थिक रुप से कमजोर साहित्यकारों की चिकित्सकीय सहायता के लिये बनेगा एक कल्याणकारी कोष
New Update

उद्गारसंगठन की 62 वीं विशेष गोष्ठी का हुआ आयोजन

वाराणसी। साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन ‘उद्गार’ की 62 वीं कवि गोष्ठी का आयोजन वाराणसी के भोजुबीर में ‘स्याही प्रकाशन’ परिसर में किया गया। रविवार को को देर रात तक चले इस आयोजन में जौनपुर से पधारे वरिष्ठ कवि आलोक द्विवेदी एवं कैंटोनमेंट वाराणसी से गोष्ठी में पधारीं डॉक्टर प्रियंका तिवारी का विशेष स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अनेक कवियों तथा कवयित्रियों ने अपनी कविता का पाठ भी किया। अध्यक्षता आलोक द्विवेदी, आतिथ्य चंद्रभूषण सिंह और कवि गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ सचालक योगेंद्र नारायण चतुर्वेदी ‘वियोगी’ ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थापक छतिश द्विवेदी ‘कुंठित’ ने सबका धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

‘उद्गार’ की यह 62 वीं कवि गोष्ठी इस लिये विशेष रही कि कार्यक्रम में आर्थिक रुप से कमजोर साहित्यकारों की चिकित्सकीय सहायता के लिये एक कल्याणकारी कोष निर्माण की योजनाओं पर चर्चा रखी गई थी। जिसमें साहित्यकारों कीबीमारी के समय उनके कल्याण के लिए इस कोष से उनकी सहायता करने पर जोर दिया गया। सभी कवियों ने इस मांगलिक योजना पर अपनी सहर्ष स्वीकृति दी।

publive-image

काव्य पाठ करने वालों में आलोक द्विवेदी, छतिश द्विवेदी ‘कुंठित’, योगेंद्र नारायण चतुवेर्दी ‘वियोगी’, सुनिल सेठ, डॉ. लियाकत अली, प्रसन्न वदन चतुर्वेदी, चंद्रभूषण सिंह, हर्षवर्द्धन ममगाई, डॉ. शरद श्रीवास्तव, मनोज मिश्र मनु, समीम गाजीपुरी, सिद्ध नाथ शर्मा सिद्ध, मुनेंद्र पांडे मुन्ना, जयप्रकाश धानापुरी, गोपाल केसरी, नित्यानन्द चतुवेर्दी व कवयित्रियों में कवयित्री श्रीमती माधुरी मिश्रा ‘मघु’, श्रीमती कंचनलता चतुर्वेर्दी, डा. नसीमा ‘निशा’, डॉ प्रियंका त्रिपाठी आदि लोग थे।

#financially weak writers
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe