छोटे शहर का रोमांस और देसी एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्में बनानेवाले फिल्ममेकर आनंद एल राय और प्रयोगात्मक सिनेमा बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अब पहली बार एक साथ आ गयें हें।
दोनों फिल्मकारों की शैली अलग है
आनंद एल राय की फिल्मों में छोटे शहरों का रोमांस बड़े परदे पर देखने मिलता हैं। छोटे शहरों में रहनेवाले आम इंसान की जीवन से जुड़े मुद्दों को सरलता से और सशक्त कहानियों से दर्शाने के लिए आनंद एल राय़ जाने जाते हैं। तो फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की फिल्में परंपराओं से मुक्त और रियल लाइफ से जुडे मुद्दों पर होने के लिए मशहूर हैं। वास्तविक जीवन की घटनाओं को संवेदनशीलता से दर्शानेवाले अनुराग कश्यप अब फिल्मकार आनंद एल राय के साथ फिल्म 'मुक्काबाज' लेकर आ रहें हैं।
सूत्रों के मुताबिक. अलग अलग शैलियों के सिनेमा बनाने के लिए मशहूर रहें यह दोनो फिल्ममेकर्स के एक साथ आने से फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ी हैं। हालांकि, दोनो फिल्मकार छोटे शहरों की कहानियों को बड़े परदे पर लाने और उत्तर भारत के पृष्ठभूमि पर बनी अपनी फिल्मों के लिए काफी परिचित हैं। इसीलिए 'मुक्काबाज' से यह दोनों फिल्मकारों के अलग अंदाज को मिश्रण देखने मिलनेवाला हैं।
इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत फैंटम फिल्म्स के सहयोग से बनी कलर येलो प्रोडक्शन्स की फिल्म 'मुक्काबाज' को अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया हैं। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, जोया हुसैन, जिमी शेरगिल और रवि किशन नजर आयेंगें। यह फिल्म 2018 में रिलीज होनेवाली हैं।