Advertisment

गारी टोकन आधारित शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी ने किया चिंगारी सुपरस्टार्स प्रतियोगिता के विजेताओं का ऐलान

गारी टोकन आधारित शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी ने किया चिंगारी सुपरस्टार्स प्रतियोगिता के विजेताओं का ऐलान
New Update

शॉर्ट वीडियो मोबाइल ऐप चिंगारी गारी टोकन की मदद से कर रहा कंटेंट क्रिएटर्स को सशक्त  

चिंगारी सुपरस्टार्स प्रतियोगिता में पूरे देश से 1 लाख से अधिक चिंगारी यूजर्स शामिल हुए

गारी टोकन आधारित शॉर्ट वीडियो मोबाइल ऐप चिंगारी की तरफ से 'चिंगारी सुपरस्टार्स' प्रतियोगिता के विजेताओं की आज घोषणा की गयी।  सारण, बिहार के राजन सिंह ने पहला स्थान प्रात्प किया जिन्हे 1 करोड़ रुपये मूल्य के गारी टोकन दिए जायेंगे। गाजियाबाद, यूपी से जागृति श्रीवास्तव ने 25 लाख रुपये के गारी टोकन जीते। कर्नाटक के अश्विनी ने 10 लाख रुपये के गारी टोकन जीते। जबकि बेंगलुरु, कर्नाटक से नागश्री और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से काजल पॉल ने 1 लाख मूल्य के गारी टोकन जीते। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 1 लाख से अधिक चिंगारी यूजर्स ने हिस्सा लिया।

publive-image

इस प्रतियोगिता का आयोजन 15 फरवरी 2022 से 31 मार्च 2022 के बीच देश के टैलेंट को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया गया था। इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों से कहा गया था के वे अपनी तरफ से पांच वीडियो शेयर करें. विजेता का चयन कम्युनिटी वोटिंग के आधार पर किया गया।

publive-image

विजेताओं को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले एक रंगारंग कार्यक्रम में अवार्ड दिया जायेगा। चिंगारी सुपरस्टार्स के पहले सीजन में 2 करोड़ रुपए के गारी टोकन की पेशकश की जाएगी. पहले सीजन की सफलता को ध्यान में रखते हुए चिंगारी ऐप की तरफ से सीजन-2 की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. आयोजकों का कहना है कि सीजन-2 पहले सीजन के मुकाबले और व्यापक स्तर पर होग।

publive-image

चिंगारी ऐप के को-फाउंडर और सीईओ सुमित घोष ने कहा, 'मैं चिंगारी सुपरस्टार्स के सभी विजेताओं को बधाई देता हूं. गारी टोकन आधारित चिंगारी ऐप एक मिशन पर है. हमारा मिशन कंटेंट क्रिएटर्स को सशक्त करना है. इस प्रतियोगिता का आयोजन इसी मिशन को ध्यान में रखकर किया गया था. हम चाहते हैं कि कंटेंट क्रिएटर्स शॉर्ट वीडियो के क्षेत्र में आगे बढ़ें. हम वीडियो कंटेंट क्रिएशन को करियर के रूप में स्थापित करना चाहते हैं. हमारा मकसद है कि कंटेंट क्रिएटर्स अपने वीडियो की मदद से नियमित आय पाएं. बहुत जल्द चिंगारी सुपरस्टार्स प्रतियोगिता के दूसरे सीजन का आयोजन किया जाएगा. इस तरह के आयोजन से कंटेंट क्रिएटर्स का मनोबल मजबूत होगा.'

publive-image

चिंगारी ऐप क्या है?

गारी टोकन आधारित चिंगारी ऐप भारत का सबसे तेजी से बढ़ने करने वाला शॉर्ट वीडियो मोबाइल ऐप है. इस मोबाइल ऐप को साल 2018 में लॉन्च किया गया था. यह स्वदेशी विकसित ऐप है. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां यूजर्स को इंटरटेनिंग और इंगेजिंग वीडियो का कंटेट मिलता है. ये वीडियो अलग-अलग किस्म के होते हैं. यहां पर यूजर्स को डांसिंग, सिंगिंग, ट्रांसफॉर्मेशन, इनोवेटिव स्किल संबंधित अलग-अलग तरह के वीडियो कंटेट मिलते हैं. वैश्विक  स्तर पर भी चिंगारी की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही है. यह सबसे ज्यादा डाउनलोड के मामले में दुनिया के टॉप-20 मोबाइल ऐप में शामिल है. इस प्लेटफॉर्म के साथ 130 मिलियन यानी 13 करोड़ से ज्यादा यूजर्स अपने देश में जुड़े हैं. ये यूजर्स 15 अलग-अलग भाषाओं में अपना पसंदीदा वीडियो देखते हैं और एंटरटेन होते हैं. रोजाना आधार पर चिंगारी ऐप पर 50 लाख एक्टिव यूजर्स आते हैं.

publive-image

गारी सोशल टोकन क्या है?

गारी टोकन अपने देश में विकसित डिजिटल टोकन है जिसे चिंगारी ऐप ने तैयार किया है. गारी टोकन की मदद से शॉर्ट वीडियो बनाने वाले कंटेट क्रिएटर्स अपने वीडियोज को मोनेटाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. गारी टोकन की मदद से वे अपने वीडियोज को ब्लॉकचेन पर यूनिक पहचान देते हैं जिसके बाद इसका मोनेटाइजेशन होता है. 3 लाख से ज्यादा यूजर्स ने गारी टोकन का इस्तेमाल किया है और उनकी होल्डिंग में यह डिजिटल टोकन शामिल है. यह रिकॉर्ड इसने लॉन्च होने के महज 3 महीने के भीतर बनाया है. कंपनी का अनुमान है कि अगर इसी रफ्तार से यूजर्स आते रहे तो अगले तीन महीने में गारी टोकन होल्डर्स की संख्या 10 लाख के पार पहुंच जाएगी. गारी टोकन सोलाना ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है. नंबर ऑफ होल्डर्स के आधार पर गारी टोकन सोलाना ब्लॉकचेन का टॉप-3 प्रोजेक्ट है.

publive-image

#Chingari app #Chingari powered by GARI token #Chingari Superstars contest #GARI #GARI token
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe