Advertisment

इस 24 अप्रैल, स्टार प्लस पर होगा इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड का प्रसारण !

इस 24 अप्रैल, स्टार प्लस पर होगा इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड का प्रसारण !
New Update

बीते 6 मार्च को हुए साल 2022 के सबसे पहले अवार्ड जो है 'इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड' का प्रसारण इस 24 अप्रैल, रात 9 बजे होगा। पिछले कई वर्षों से रेटिंग और दर्शकों की संख्या में लगभग सभी फिल्म पुरस्कारों को पीछे छोड़ने वाला यह अवार्ड शो भारतीय दर्शकों के दिलों के बहुत करीब है। साल 2001 से शुरू हुए इस प्रसिद्ध इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड (आईटीए) ने इस साल अपना 21वे संस्करण का जश्न मनाया। इस दौरान बॉलीवुड, टेलीविजन और ओटीटी  प्लेटफॉर्म के दिग्गज कलाकार एक साथ एक छत के नीचे नज़र आए!

publive-image

आईटीए में दिए जाने वाले अवार्ड में कई कैटेगरी शामिल है जिसमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस के साथ बेस्ट शो, बेस्ट नाटक, कॉमेडी, ऐतिहासिक/पौराणिक और  थ्रिलर जैसी कई शैलियाँ शामिल थीं।इतना ही नहीं फिक्शन के साथ नॉन-फिक्शन के क्षेत्र में भी सबसे बेहतरीन प्रतिभा को आईटीए अवार्ड्स  गया, जिसके अंतर्गत बेस्ट रियलिटी शो, बेस्ट एंकर - संगीत / फिल्म आधारित शो, बेस्ट  संगीत / फिल्म आधारित शो, बेस्ट टॉक शो एंकर, बेस्ट गेम शो होस्ट शामिल हैं। इसके अलावा इसमें बेस्ट गेम शो, बेस्ट न्यूज एंकर और बेस्ट न्यूज शो, तकनीकी और संगीत पुरस्कार भी शो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।

publive-image

इस दौरान मौके पर बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई चर्चित लोग इस अनोखी शाम का हिस्सा बने। जहाँ खूबसूरत अभिनेत्री आलिया भट्ट, अभिनेता रणवीर सिंह, प्रोड्यूसर करण जौहर, वाणी कपूर, टीवी की छरछित अदाकारा रूपाली गांगुली, अभिनेता सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना, निया शर्मा, हिना खान, श्वेता तिवारी, रश्मि देसाई, सुरभि चंदना, दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता जैसे कई महत्वपूर्ण और नामचीन कलाकार इस कार्यक्रम में शामिल हुए।ऐसे में इस तरह के महत्वपूर्ण 'इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड' का प्रसारण देखना दर्शकों के लिए बिलकुल अलग और नया अनुभव होगा।

इसका साक्षात अनुभव करने के लिए देखिए 'इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड' इस 24 अप्रैल, रात 9 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर।

#Indian Television Academy Awards #Star Plus this 24th April
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe