हिन्दी फीचर फिल्म 'वन नाईट आउट' का म्यूजिक अंधेरी के 'द विएव ' प्रीव्यू थिएटर में फ़िल्म फाइनेन्सर अजय गोसालिया के हाथों सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फ़िल्म के सारे कलाकार एवं टेक्नीशियन मौजूद थे। फ़िल्म के संगीत की सभी ने सराहना की, विशेषकर फ़िल्म के कथानक को जो एक सत्य घटना से प्रेरित है।
फ़िल्म एक सस्पेन्स थ्रिलर है, जिसमे तीन मासूम नवयुवतियों की कहानी है, की किस तरह वह एक नाईट आउट पार्टी में शामिल होती हैं, और हालात के चक्रव्यूह में घिरती चली जाती हैं। इस तरह की यह पहली कहानी है, जो कभी देखी नही गयी। फ़िल्म के कलाकार जावेद हैदर, कबीना महाजन, नेहा जोशी, अवंतिका मिश्रा, गुलशन पाण्डेय, कृष्णा भंसाल, शाज़िदा खान, योगी माने, मायरा सिंह व अन्य हैं।
फ़िल्म का निर्माण 'म्यूजिक वन फ़िल्म्स प्रोडकशन एंड स्टूडियो' के बैनर तले हुआ है, निर्माण, लेखन व निर्देशन रविन्द्र खरे का है, कैमरा एस पप्पू, गीत नितिन रायकवार, शाहिद बाबा (लंदन) एवं रविन्द्र खरे का, संगीत नितिन रायकवार और रविन्द्र खरे का, नृत्य पप्पू खन्ना के, संपादन राजकुमार सिंह, और फ़िल्म के गायक हैं शाहिद बाबा (लंदन), मधुश्री, नितिन रायकवार, रामशंकर, तरअन्नूम मलिक, शिवम, खुशबु जैन, तृप्ती सिन्हा, आकांशा पाठक, कुशाल इत्यादि। फ़िल्म 25 मई 2019 को प्रदर्शित होगी। छायाकार : रमाकांत मुंडे
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>