Advertisment

Big Boss 12 Day 38 कैप्टेनसी हासिल करने के लिए एक के बाद एक घरवालों का टॉर्चर सह रहे है दीपक और मेघा

author-image
By Pankaj Namdev
Big Boss 12 Day 38 कैप्टेनसी हासिल करने के लिए एक के बाद एक घरवालों का टॉर्चर सह रहे है दीपक और मेघा
New Update

बिग बॉस 12 के घर में जब भी लग्जरी टास्क या कैप्टेनसी की बारी आती है तो घरवाले के बीच काफी बड़ा महायुद्ध होता है. ऐसा ही कुछ कल घर में देखने को मिला जहाँ दीपक ठाकुर ने बिग बॉस में अपनी धाक जमा रखी हैं. दीपक कैप्टेन बनने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है. आपको बता दें की इस हफ्ते चल रहे पोल्ट्री फार्म टास्क के दौरान दीपक ठाकुर, सोमी खान और मेघा धाडे ने सिंगल्स के सभी सदस्यों को बाहर करके कप्तान बनने की दावेदारी पक्की कर ली है.

करणवीर बोहरा घर में अकेले पड़े दिखाई दिए

वहीँ टास्क में हारने के बाद करणवीर बोहरा घर में अकेले पड़े दिखाई दिए जहाँ वो बाथरूम एरिया में रोते हुए दिखाए दिए जहाँ उनको देखने के बाद सृष्टी और दीपिका उनसे बात करने के लिए उनके पास आयीं उन्होंने दोनों से कहा की घर में कोई मेरा अपना नहीं कौन दोस्त है कौन दुश्मन कुछ पता नहीं चल रहा

सभी को कप्तानी के दावेदारों के लिए ट्रेन से डी-बोर्ड करने का प्रयास करना होगा.

कल के दिन की शुरुआत ‘चल छैयां छैयां’ गाने से हुई जिसमे सभी घरवाले मस्ती से नाचते हुए नजर आए और यह कैप्टेन्सी टास्क से भी जुड़ा हुआ था इस टास्क के लिए घर के अंदर रेलवे स्टेशन नजर आ रहा है, सिर्फ स्टेशन ही नहीं यहां तो ट्रेन भी खड़ी है. दरअसल इस टास्क में कप्तानी की दावेदारी करने वाले कंटेस्टेंट्स को जितनी ज्यादा से ज्यादा देर ट्रेन के अंदर रहना है. बाकी प्रतिभागियों को गार्ड, रेलवे कर्मचारी और अन्य रोल प्ले करने हैं. सभी को कप्तानी के दावेदारों के लिए ट्रेन से डी-बोर्ड करने का प्रयास करना होगा. इस टास्क की कमान शिवाषीश को दी गई.

सोमी ट्रेन से उतरने को

हो जाती हैं

 मजबूर 

इस टास्क के दौरान बाकी कंटेस्टेंट्स को ट्रेन में बैठने वालों के लिए सफर मुश्किल करना था, इसलिए उर्वशी ने मेघा से कड़वा खाने के लिए कहा, वहीं श्री दीपक को मिर्च खिला देते हैं. लेकिन सोमी के लिए यहां खेल मुश्किल हो जाता है जब वह एक सॉस खा लेती हैं, जिसके बाद उन्हें उल्टी आने लगती है रोमिल उनके हाथ पर शहद रगड़ते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता सोमी ट्रेन से उतरने को मजबूर हो जाती हैं. अब आज देखना यह होगा कि दीपक और मेघा में से कौन इस टास्क में बाजी मारकर घर का कप्तान बनता है.

पिछले टास्क में मेघा ने 3 अंडे के साथ यह टास्क जीता, सबा को कप्तान के लिए एक किसान को नॉमीनेट करने का मौका मिलता है, जिसपर सबा ने सोमी का नाम दिया. इसके बाद ट्रेन के अंदर बैठने वाला अगला टास्क मेघा, दीपक और सोमी के साथ शुरु होता है. वहां श्रीसंत, जसलीन, अनूप और शिवाशीष चर्चा करते हैं कि वह केवल मेघा का साथ देंगे उसे जिताने का प्रयास करेंगे, क्योंकि वह दीपक और सोमी के खिलाफ हैं.

दीपक ठाकुर ने टास्क में अपने ग्रुप के साथ खेलते हुए लगभग सभी प्रमुख विरोधी साथियों को रेस से बाहर कर दिया. रोमिल के साथ मिलकर पहले दीपक ठाकुर अपनी पूर्व जोड़ीदार उर्वशी को कप्तान बनाना चाहते थे, लेकिन रोहित ने उन्हें गेम से बाहर कर दिया तो अगले दावेदार दीपक ठाकुर खुद बन बैठे. अब दीपक के कप्तान बनने की संभावना ज्यादा हो गई. वहीं श्रीसंत घरवालों को दीपक ठाकुर के खिलाफ भड़काते हुए नजर आए. उनका कहना है कि दीपक ठाकुर यदि कप्तान बनते हैं तो घर का कोई भी काम नहीं करेंगे.

बता दें, बीबी पोल्ट्री फार्म नाम का लग्जरी टास्क के दौरान एक आर्टिफीशियल मुर्गी एक अंडा देगी, जिसे दौड़कर उठाने वाला कंस्टेटेंट गार्डेन एरिया में रखे घरवालों के पुतलों में से किसी एक को कैप्टनसी के दावेदारी से बाहर कर सकता है. इस टास्क में सबा खान और सोमी खान कप्तान तो नहीं बन सकते, लेकिन बिग बॉस की तरफ से उन्हें एक पॉवर मिली है कि यदि आखिर में उनका पुतला बचता है तो अपनी जगह घर के अन्य सदस्य को कप्तानी का दावेदार बना सकते हैं. टास्क में खेल के साथ-साथ करणवीर बोहरा और मेघा धाडे संचालक की भूमिका में थे.

#Salman Khan #colors #Big Boss 12
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe