'The Kapil Sharma Show' में Siddharth Malhotra ने बताया कि 'Thank God' साइन करने के लिए उन्हें किस बात ने अपील किया

| 20-10-2022 1:16 PM 20
On The Kapil Sharma Show, Siddharth Malhotra shares what appealed him to sign ‘Thank God’

त्यौहारों के इस सीज़न की जोरदार और शानदार शुरुआत हो चुकी है. और सभी की ज़िंदगियों को रोशन करने और इसे प्यार, अच्छे भाग्य और खुशियों से भरने के लिए दिवाली आ चुकी है. इस भव्य समारोह में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए बॉलीवुड के सिंघम उर्फ अजय देवगन अपनी फिल्म 'Thank God' के को-स्टार्स Siddharth Malhotra, रकुल प्रीत सिंह और डायरेक्टर इंद्र कुमार के साथ इस रविवार 23 अक्टूबर 2022 को भारतीय टेलीविजन के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कॉमेडी शो, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के The Kapil Sharma Show में शिरकत फरमाएंगे. धमाकेदार और मजेदार गैग्स के साथ 'Thank God' की पूरी टीम कपिल के नए परिवार के साथ एक शानदार वक्त गुजारेगी. 

On The Kapil Sharma Show, Siddharth Malhotra shares what appealed him to sign ‘Thank God’

किसी भी स्क्रिप्ट में हमेशा कुछ ना कुछ ऐसी खासियत होती है, जो एक एक्टर को फिल्म का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करती है. होस्ट कपिल शर्मा के साथ एक दिलचस्प चर्चा में देश के दिल की धड़कन Siddharth Malhotra बताएंगे कि उन्होंने किस बात से आकर्षित होकर 'Thank God' साइन की थी. सिद्धार्थ बताते हैं, "मैं सोचता हूं कि हमारे देश में लोग किस तरह कर्म पर विश्वास करते हैं, और जैसा कि कहा जाता है 'जैसी करनी वैसी भरनी', इसी विचार को लेखकों और इंद्र सर ने इस फिल्म में बड़ी खूबसूरती से प्रस्तुत किया है. यह सुनकर अजय देवगन कपिल की टांग खींचते हुए कहेंगे, "लेकिन कपिल इस पर विश्वास नहीं करता." इस पर Siddharth Malhotra और अर्चना कहेंगे, "इसकी करनी और भरनी अलग है. यह जिस तरह करता है उससे कहीं ज्यादा भर देता है (हंसते हुए)!"

On The Kapil Sharma Show, Siddharth Malhotra shares what appealed him to sign ‘Thank God’

सिद्धार्थ आगे बताते हैं, "यह फिल्म एक ऐसे इंसान की है, जिसमें खामियां हैं और जो लोअर मिडल क्लास से उठकर अपर मिडल क्लास में पहुंचना चाहता है और इसके लिए वो क्या करता है. इस बीच, उसका एक्सीडेंट हो जाता है और वो ऊपर जाकर चित्रगुप्त से मिलता है, जहां एक गेम खेलने के बाद यह तय होगा कि वो स्वर्ग में जाएगा या नर्क में. मुझे यह किरदार और इंद्र सर द्वारा बताया गया पूरा आइडिया बहुत पसंद आया. उन्होंने इसे बड़े हास्यप्रद तरीके से प्रस्तुत किया है. यह दिवाली के लिए एक बढ़िया फैमिली कॉमेडी फिल्म है."

इतना ही नहीं, एक डैशिंग नए लुक में नजर आ रहे कपिल शर्मा की जमकर तारीफ होगी और यह तारीफ कोई और नहीं बल्कि फिटनेस फ्रीक Siddharth Malhotra करेंगे. वो कपिल से उनकी फिटनेस का राज पूछते भी नजर आएंगे.

देखिए the Kapil Sharma Show, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!